छतरपुर. अनुमंडल स्थित गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल कॉलेज में तेज आंधी के साथ बारिश से कॉलेज में लगे शीशे अचानक टूट कर नीचे गिर गये. जिससे करीब आधा दर्जन से ज्यादा विद्यार्थी गंभीर रूप से घायल हो गये. डिग्री कॉलेज के विद्यार्थी मृत्युंजय कुमार को छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया था. गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने मेदिनीनगर एमएमसीएच रेफर कर दिया. इसके अलावा कॉलेज के खुशी कुमारी, संदीप कुमार, रूबी परवीन व बिट्टू कुमार का अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. गुलाबचंद प्रसाद इंटर कालेज की सीमा कुमारी व प्रियंका कुमारी को भी चोट लगी है. इस संबंध में गुलाबचंद प्रसाद डिग्री कॉलेज के प्राचार्य अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर अचानक काफी तेज आंधी के साथ बारिश हुई. जिससे कॉलेज की खिड़की में लगे शीशे टूट कर छात्रों के ऊपर गिर गये. जिससे दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्होंने बताया कि यूजी सेमेस्टर टू व थ्री की जियोलॉजी की आंतरिक परीक्षा विद्यार्थी दे रहे थे. विद्यार्थी मृत्युंजय कुमार आंतरिक परीक्षा दे रहा था. जबकि यूजी के छात्र बाहर खड़े थे. इसी दौरान खिड़की में लगा शीशा टूटकर गिर गया. घटना में छात्र मृत्युंजय के सिर में काफी चोट लगी है. जबकि दूसरे छात्र का ओठ कट गया है. इसी तरह एक छात्रा के हाथ में भी चोट लगी है. घटना दोपहर करीब 2:30 की बतायी जाती है. महाविद्यालय अपने स्तर से सभी घायल विद्यार्थियों का इलाज करा रहा है. दो छात्राएं काफी गंभीर रूप से घायल हो गयी. इस संबंध में इंटर कॉलेज की प्राचार्या स्वस्ति कुमारी ने बताया कि 11वीं क्लास की छात्रा का दोनों हाथ काफी कट गया था. जिससे काफी खून बह रहा था. वही एक अन्य छात्रा के सिर में गंभीर चोट है. दोनों छात्रों को तत्काल एंबुलेंस से छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है. सभी इंटर कला के छात्र थे. जिनका 11वीं की सेकेंड सीटिंग में परीक्षा चल रही थी.
संबंधित खबर
और खबरें