इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप पर क्विज में छाओं ने लिया हिस्सा

गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में नवाचार परिषद के तत्वावधान में क्विज का आयोजन किया गया.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 17, 2025 8:57 PM
feature

मेदिनीनगर. गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में नवाचार परिषद के तत्वावधान में क्विज का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों को स्टार्टअप योजनाओं, हालिया तकनीकी प्रगति, बौद्धिक संपदा अधिकारों, समसामयिक व नवाचार आधारित विषयों को लेकर जागरूक करना था. कॉलेज के आइआइसी अध्यक्ष डॉ मुरली मनोहर व प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह ने छात्रों को नवाचार एवं उद्यमिता के क्षेत्र में सक्रिय रूप से जुड़ने के लिए प्रेरित किया. डॉ मुरली मनोहर ने कहा कि आज का समय युवाओं के लिए स्टार्टअप व नवाचार की दिशा में कार्य करने का उपयुक्त अवसर है. यदि कोई विचार उपयोगी है, तो उसे समाज के लिए उत्पादक पहल में बदला जा सकता है. प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह ने इस प्रकार की प्रतियोगिताओं को शैक्षणिक जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बताया. प्रतियोगिता के लिए चयनित टीमों में इनभीकटस टाइटन का नेतृत्व चंदन कुमार, टेनसर टाइटन का राजेश महतो व द रैप्स का नेतृत्व अभिषेक कुमार अग्रवाल ने किया. प्रतियोगिता के प्रश्न स्टार्टअप इंडिया मिशन, डिजिटल तकनीक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, पेटेंट प्रक्रिया, कॉपीराइट, ट्रेडमार्क व भारत सरकार की इनोवेशन योजनाओं से संबंधित थे. कार्यक्रम के अंत में विजेता टीमों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर उत्साहवर्धन किया गया. इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में हिमांशु कुशवाहा, संदीपेश कुमार, निशिकांत कुमार, निशा कुमारी, रूपेश, वीराट, सौरव, रोहित व विमल शामिल थे. कॉलेज प्रशासन व संस्थान नवाचार परिषद ने भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों को निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की. ताकि छात्र नवाचार और उद्यमिता के क्षेत्र में और अधिक प्रेरित हो सकें. निर्णायक मंडल में डॉ मुरली मनोहर, डॉ दीपेश कुमार व डॉ राजेश नारायण देव वरिष्ठ संकाय सदस्य सम्मिलित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version