सच्ची सफलता डिग्री से नहीं, बल्कि सही सोच व सेवाभाव से तय होगी : राज्यपाल

नावाडीह कला स्थित रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय में गुरुवार को द्वितीय दीक्षांत समारोह का आयोजन गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ.

By VIKASH NATH | July 24, 2025 9:10 PM
an image

रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में युवाओं को दिया गया डिग्री डिप्लोमा फोटो 24 डालपीएच- 2, 3,5 प्रतिनिधि : विश्रामपुर : नावाडीह कला स्थित रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय में गुरुवार को द्वितीय दीक्षांत समारोह का आयोजन गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ. इस समारोह में झारखंड के राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास मौजूद थे. विश्वविद्यालय के संस्थापक सह पूर्व मंत्री श्री रामचंद्र चंद्रवंशी और कुलाधिपति डॉ. ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया. इस अवसर पर राज्यपाल श्री गंगवार ने छात्र-छात्राओं को डिग्री, डिप्लोमा और मेडल प्रदान किये. उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि शिक्षकों, विद्यार्थियों, अभिभावकों और पूरे पलामू क्षेत्र के लिए एक गौरवशाली क्षण है. यह मेहनत, समर्पण और संकल्प की परिणति का प्रतीक है. उन्होंने पलामू की वीरभूमि की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह क्षेत्र नीलांबर-पीतांबर जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत से प्रेरित है, जिन्होंने भारत के स्वाधीनता संग्राम को नयी दिशा दी. राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के संस्थापक श्री रामचंद्र चंद्रवंशी के शिक्षा क्षेत्र में योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने इस विश्वविद्यालय की स्थापना कर एक सशक्त, शिक्षित और जागरूक समाज की नींव रखी है. उन्होंने कहा कि आज का दिन विद्यार्थियों के जीवन की एक विशेष उपलब्धि का प्रतीक है, जिसे केवल डिग्री कहकर सीमित नहीं किया जा सकता. यह अनुशासन, परिश्रम और प्रतिबद्धता की साक्षी है, साथ ही यह दिन उनके सामाजिक उत्तरदायित्व की शुरुआत भी है. राज्यपाल ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन की सच्ची सफलता डिग्री से नहीं, बल्कि सही सोच और सेवाभावना से तय होती है. उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे अपने आचरण, प्रतिभा और परिश्रम से समाज को दिशा दें. उनके भीतर संवेदना, सहिष्णुता और सेवा की भावना जीवित रहनी चाहिए, क्योंकि राष्ट्र को युवाओं की रचनात्मक ऊर्जा और नैतिक प्रतिबद्धता की आवश्यकता है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार और यूजीसी के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए विश्वविद्यालयों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नवाचार और अनुसंधान को प्राथमिकता देनी चाहिए. विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में केवल शैक्षणिक ज्ञान ही नहीं, बल्कि नैतिक मूल्यों, सामाजिक चेतना, सेवा भावना और राष्ट्रप्रेम का समावेश होना चाहिए. यही शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में युवाओं को स्टार्टअप, नवाचार, स्किल डेवेलपमेंट और आत्मनिर्भरता की दिशा में जो अवसर मिल रहे हैं, वे अभूतपूर्व हैं. ऐसे में विश्वविद्यालयों की यह जिम्मेदारी है कि वे विद्यार्थियों को केवल नौकरी खोजने वाला नहीं, बल्कि रोजगार सृजक, अन्वेषक और सेवा प्रेरित नागरिक बनने की प्रेरणा दें. रघुवर दास ने नशा व वीडियो रील से दूर रहने की दी नसीहत समारोह के विशिष्ट अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने दीक्षांत समारोह को शैक्षणिक जीवन के अंत और एक नये जीवन की शुरुआत का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि यह अवसर छात्रों, उनके परिवारों और शिक्षकों के लिए अत्यंत यादगार होता है. उन्होंने युवाओं को किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहने की सलाह दी. साथ ही उन्होंने युवाओं को नशा और वीडियो रील से दूर रहने की नसीहत दी, क्योंकि ये आदतें उनके भविष्य को कमजोर बना सकती हैं. समारोह में उन्हें रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय द्वारा डॉक्टरेट की मानक उपाधि प्रदान की गयी, जिसे राज्यपाल, संस्थापक और कुलाधिपति ने संयुक्त रूप से प्रदान किया. विश्वविद्यालय के संस्थापक सह पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि उनकी मां को जो सपना था आज वह पूरा होते दिख रहा है. जिस जगह पर विश्वविद्यालय स्थापित है वह इलाका नक्सलियों के भय में रहता था. इस संस्थान से इंजीनियर, डाक्टर व शिक्षक का निर्माण हो रहा है. कुलाधिपति डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने कहा कि यह विश्वविद्यालय अपने उद्देश्यों पर खरा उतर रहा है. मौके पर डीआइजी नौशाद आलम, पलामू डीसी समीरा एस, एसपी रीष्मा रमेशन, एसडीओ सुलोचना मीना, नीलांबर-पीतांबर विवि के वीसी डा दिनेश कुमार सिंह, इंजीनियर रंधीर कुमार सिंह सहित कई अधिकारी, पदाधिकारी मौजूद थे. कुलाधिपति डॉ. ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने कहा कि यह विश्वविद्यालय अपने उद्देश्यों पर खरा उतर रहा है. यहां गरीब और ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे अपने सपनों को साकार कर रहे हैं। इस संस्थान से इंजीनियर, डॉक्टर और शिक्षक जैसे पेशेवरों का निर्माण हो रहा है, जो समाज और राष्ट्र के लिए योगदान दे रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version