पलामू पहुंचने के समर्थकों ने किया राधा कृष्ण किशोर का जोरदार स्वागत, कर्मियों को लगाई फटकार

Jharkhand News : झारखंड के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर पलामू पहुंचे हुए हैं. इस दौरान वो पड़वा प्रखंड कार्यालय गए और कर्मियों को ना पाकर नाराज हो गए. उन्होंने कर्मियों को अपने वर्क कल्चर में सुधार लाने की चेतावनी दी.

By Kunal Kishore | December 13, 2024 12:08 PM
an image

Jharkhand News: झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर पलामू पहुंचे हैं. पलामू पहुंचने पर उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान समर्थकों में काफी उत्साह था.

ऑटो वालों ने मंत्री को बताई अपनी समस्या

झारखंड ऑटो चालक संघ के राकेश सिंह ने मंत्री को बताया कि टेंपो चालकों के साथ अन्याय किया जा रहा है. इस पर ध्यान देने की जरूरत है. मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि क्षेत्र से लौटने के बाद इस मसले पर विशेष रूप से बात की जायेगी. सकारात्मक पहल किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पलामू के लिए एक कार्य योजना तैयार किया जायेगा.

किसानों के लिए काम करने की बात कही राधा कृष्ण किशोर ने

राधा कृष्ण किशोर ने कहा आने वाले दिनों मे यहां विकास की एक लंबी लकीर खिंची जायेगी. उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में भी सशक्त तरीके से काम किया जाएगा. ताकि किसानों को किसी तरह कोई परेशानी ना हो. लोगों के उम्मीदों पर खरा उतरने का कोशिश करूंगा. जो भी योजना शुरू की जाएगी. पूरी तरह धरातल पर उतरा जायेगा. ताकि जरूरतमंदों को लाभ मिल सके.

एक्शन में दिखे मंत्री राधा कृष्ण किशोर

वित्त मंत्री राधा कृष्ण पलामू जिले के पड़वा प्रखंड कार्यालय पहुंचे. इस दौरान पदाधिकारी और कर्मियों का ना पाकर नाराज हो गए. उन्होंने वहां मौजूद कर्मियों को चेतावनी दी और कहा कि इसे प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने बनायें. उन्होंने कर्मियों को वर्क कल्चर( कार्य संस्कृति) में सुधार लाने को कहा. जनता की सेवा के लिए रखा गया है. मंत्री ने कहा कि हेमंत सरकार में लापरवाही बरतनी वालों को बख्शा नहीं जाएगा. इस दौरान उन्होंने दफ्तर में शिकायत पेटी लगाने का निर्देश दिया.

Also Read: सीएम बनने के बाद पहली बार हेमंत सोरेन करेंगे बाबा बैद्यनाथ और बासुकिनाथ के दर्शन, कल्पना भी रहेंगी मौजूद

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version