प्रतिनिधि, हुसैनाबाद अनुमंडल मुख्यालय से 28 किलो मीटर दूर उग्रवाद प्रभावित गांव लोहबंधा में पहली जन समाधान शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत अभियान एएसपी राकेश सिंह, एसडीओ ओम प्रकाश गुप्ता, एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब,एलआरडीसी गौरांग महतो, अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार,बीडीओ सुनील कुमार वर्मा, महुदंद पंचायत की मुखिया मीना देवी ने संयुक्त रूप से किया. संचालन सामाजिक कार्यकर्ता शिवशंकर यादव ने किया. मौके पर मुख्य अतिथि अभियान एएसपी राकेश सिंह ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य पुलिस- प्रशासन के बीच विश्वास और सहयोग को बढ़ावा देना है.पलामू से नक्सलवाद का खात्मा लगभग हो चुका है, जो लोग बचे हुए हैं, उन्हें सरेंडर कर मुख्य धारा से जुड़ना चाहिए अन्यथा वे पुलिस के निशाने पर हैं.जल्द ही वह पुलिस के गिरफ्त में होंगे. शिविर में उन्होंने सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी.उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से लोगों के समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके, इसका प्रयास किया जा रहा है. मौके पर एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब ने कहा कि कभी इस महुदंड पंचायत के गांवों में नक्सलियों द्वारा जन अदालत लगाकर अपना फरमान जारी करते थे, आज परिवेश बदला है. आज पुलिस प्रशासन सीधा ग्रामीणों से जन संवाद स्थापित कर समाधान के लिए पहुंची है. उन्होंने कहा कि अपराधियों को खत्म करने के लिए पुलिस का सहयोग करें. किसी भी तरह की सूचना हो, तो उसे पुलिस को अवश्य शेयर करें. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूलों के 500 बच्चों के बीच कॉपी, कलम का वितरण किया गया. वहीं युवाओं के बीच फुटबॉल, क्रिकेट किट्स, बॉलीबॉल गेंद सहित अन्य खेल सामग्री का वितरण किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें