मेदिनीनगर. पलामू में पिछले कुछ दिनों से तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. आठ मई के बाद तापमान में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है. मंगलवार को पलामू का तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. सुबह से ही गर्मी का एहसास होने लगा था और 10 बजे के बाद गर्म हवा चलने लगी. यह स्थिति जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में एक समान रही. तेज धूप, गर्मी व गर्म हवा चलने से वदन झुलसता रहा और आम आदमी परेशान दिखे. बढ़ती गर्मी व लू से बचने के लिए लोग उचित जगह की तलाश करते देखे गये. दोपहर में धूप परवान पर थी. सड़क पर आवाजाही कम हो गयी. जो राहगीर चल रहे थे वे अपने सिर व चेहरे को ढंके हुए थे. इस स्थिति में गर्मी व लू से बचाव के लिए लोग तरल पदार्थ व मौसमी फल का सेवन करते देखे गये. लोग सत्तू, गन्ना का रस, नारियल पानी का सेवन कर रहे थे. इसके अलावा तरबूज, खीरा, ककड़ी की दुकान पर भी भीड़ देखी गयी. लोग अपनी जरूरत के अनुसार खरीदारी कर रहे थे. जगह-जगह पर ठेला लगा कर दुकानदार नारियल पानी, तरबूज, खीरा-ककड़ी बेच रहे थे.
संबंधित खबर
और खबरें