फिर बढ़ी गर्मी, पलामू का पारा 42 डिग्री के पार

पलामू में पिछले कुछ दिनों से तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 13, 2025 10:06 PM
an image

मेदिनीनगर. पलामू में पिछले कुछ दिनों से तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. आठ मई के बाद तापमान में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है. मंगलवार को पलामू का तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. सुबह से ही गर्मी का एहसास होने लगा था और 10 बजे के बाद गर्म हवा चलने लगी. यह स्थिति जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में एक समान रही. तेज धूप, गर्मी व गर्म हवा चलने से वदन झुलसता रहा और आम आदमी परेशान दिखे. बढ़ती गर्मी व लू से बचने के लिए लोग उचित जगह की तलाश करते देखे गये. दोपहर में धूप परवान पर थी. सड़क पर आवाजाही कम हो गयी. जो राहगीर चल रहे थे वे अपने सिर व चेहरे को ढंके हुए थे. इस स्थिति में गर्मी व लू से बचाव के लिए लोग तरल पदार्थ व मौसमी फल का सेवन करते देखे गये. लोग सत्तू, गन्ना का रस, नारियल पानी का सेवन कर रहे थे. इसके अलावा तरबूज, खीरा, ककड़ी की दुकान पर भी भीड़ देखी गयी. लोग अपनी जरूरत के अनुसार खरीदारी कर रहे थे. जगह-जगह पर ठेला लगा कर दुकानदार नारियल पानी, तरबूज, खीरा-ककड़ी बेच रहे थे.

स्कूली बच्चों को धूप व गर्म हवा से हो रही परेशानी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version