तरहसी. थाना क्षेत्र के सेवती के दलित युवक रोहित कुमार के साथ मारपीट करने के आरोपी सोनालू प्रसाद को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि करीब चार माह पहले अरका प्रज्ञा केंद्र के पास अपने छह साथियों के साथ बम फोड़ने के दौरान रोहित के साथ मारपीट की गयी थी. गुप्त सूचना पर रोहित कुमार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. थाना प्रभारी आनंद राम ने बताया कि इस वर्ष 17 मार्च की रात अरका प्रज्ञा केंद्र के पास कुछ युवक बम पटाखा फोड़ रहे थे. रोहित अपने साथी के साथ तरहसी से घर आ रहा था. उसने सड़क से गुजरने देने का आग्रह किया, तो सभी ने उसे घेर लिया और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए वाहन से खींचकर पिटाई शुरू कर दी. इस संबंध में रोहित के बयान पर शुभम कुमार, सुजीत प्रसाद, प्रभात कुमार, सोनालू प्रसाद, सुजीत प्रसाद एवं नीतेश कुमार को आरोपी बनाया गया है. सभी अरका के रहने वाले हैं. सभी फरार चल रहे थे. एक ही गिरफ्तारी के बाद अभी भी पांच आरोपी फरार हैं.
संबंधित खबर
और खबरें