भटककर हिरण का बच्चा पहुंचा पांकी, वन विभाग को किया सुपुर्द

जंगल से भटक कर हिरण का एक बच्चा पांकी प्रखंड मुख्यालय के सत्याड़ी चौक स्थित माशूक अंसारी के घर में घुस गया. मां से बिछुड़ कर हिरण का बच्चा भटक कर गांव की ओर आ गया था

By VIKASH NATH | May 30, 2025 10:00 PM
an image

पांकी. जंगल से भटक कर हिरण का एक बच्चा पांकी प्रखंड मुख्यालय के सत्याड़ी चौक स्थित माशूक अंसारी के घर में घुस गया. मां से बिछुड़ कर हिरण का बच्चा भटक कर गांव की ओर आ गया था, जिस पर कुत्तों की नजर पड़ गयी थी. जान बचाने के लिए वह माशूक अंसारी घर में घुस गया था. बच्चे को पानी, घास खिलाकर उसे सुरक्षित रखा गया. साथ ही इसकी सूचना वन विभाग को दे दी गयी. लेकिन किसी वनकर्मी के नहीं पहुंचने पर हिरण को 17 घंटे तक माशूक ने अपने पास रखा. इसके बाद प्रभात खबर के प्रतिनिधि को जब जानकारी मिली तब उनके द्वारा वन क्षेत्र पदाधिकारी महेंद्र प्रसाद को सूचना दी गयी. हालांकि उनके द्वारा भी सक्रियता नहीं दिखायी गयी. शुक्रवार सुबह लगभग 10 बजे वन विभाग की टीम जिसमें वन क्षेत्र पदाधिकारी महेंद्र प्रसाद, पांकी परिसर के प्रभारी वनपाल सुहाना सौरभ, वनरक्षी श्रवण राम पहुंचकर हिरण को रेस्क्यू किया. वन विभाग के टीम के द्वारा माशूक अंसारी और उनके परिवार को वन्य प्राणी के प्रति संवेदनशीलता की सराहना की. बताया गया कि हिरण के बच्चे को लातेहार जिला के गारू डियर रेस्क्यू सेंटर भेजा गया है, जहां उसकी उचित देखभाल की जायेगी. जानकारी मिलने पर माशूक अंसारी और उनके परिजनों की लोग तारीफ कर रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version