मेदिनीनगर. शहर थाना परिसर में बुधवार को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन आइजी सुनील भास्कर, एसपी रीष्मा रमेशन, एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद, शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. मौके पर आइजी सुनील भास्कर ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य मकसद पुलिस का जनता के साथ जुड़ाव बढ़ाना है. पुलिस जनता के बीच जाकर लोगों की समस्याओं को सुने. जनता बेहिचक अपनी समस्या पुलिस को बता सके. पुलिस व पब्लिक की दूरी कम हो, ताकि समय-समय पर पुलिस को भी सूचना मिल सके. कोई व्यक्ति शिकायत करने थाना में पहुंचता है, तो देर नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान नहीं होने पर पुलिस पदाधिकारी की भी जिम्मेवारी तय की जायेगी. ताकि जल्द से जल्द समस्या का निपटारा हो सके. कहा कि जो अच्छे लोग हैं. उन्हें पुलिस का भय नहीं होना चाहिए, बल्कि पुलिस से वैसे लोगों को डरना चाहिए जो अपराधी हैं. पुलिस प्रयास करेगी कि आपकी समस्याओं का निदान किया जाये. उन्होंने कहा कि आशा करते हैं कि जनता की समस्याओं का तत्काल समाधान हो पायेगा. जिन लोगों के द्वारा शिकायत की जा रही है. उन्हें पावती रसीद भी दिया जा रहा है. ताकि वे अपने केस के संबंध में जानकारी ले सके. कार्यक्रम में काफी संख्या में महिलाएं भी आयी हुई थीं. जन शिकायत में जमीन संबंधी मामले अधिक आये हैं. आइजी श्री भास्कर ने कहा कि इससे पहले 10 सितंबर, 18 दिसंबर व 22 जनवरी 2025 को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है. जिसमें कुल 2268 मामले आये हैं, जिसमें से 934 मामलों का निष्पादन किया जा चुका है. जबकि विभिन्न मामलों में डेढ़ सौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है.
संबंधित खबर
और खबरें