केजी स्कूल की छात्राओं ने देखा शहर थाना के कामकाज का तरीका

सोमवार को सीएम एक्सीलेंस ऑफ स्कूल केजी स्कूल की नौवीं कक्षा की छात्राओं को शहर थाना परिसर का भ्रमण कराया गया.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 5, 2025 9:21 PM
an image

मेदिनीनगर. सोमवार को सीएम एक्सीलेंस ऑफ स्कूल केजी स्कूल की नौवीं कक्षा की छात्राओं को शहर थाना परिसर का भ्रमण कराया गया. इस दौरान छात्राओं को पुलिस प्रशासन के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गयी. थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने छात्राओं को बताया कि समाज में शांति व्यवस्था कायम रखने व सुरक्षा के कार्यों में पुलिस पदाधिकारी व जवान सक्रिय रहते हैं. अपराधियों पर नकेल कसने के अलावा अन्य घटनाओं का उदभेदन भी पुलिस ही करती है. आम नागरिकों के सहयोग से समाज में शांति व सुरक्षा का वातावरण तैयार करने में प्रशासन को सफलता मिलती है. थाना प्रभारी श्री पोद्दार ने छात्राओं को हमेशा निर्भीक रहने का सुझाव दिया. कहा कि आत्मरक्षा के लिए हमेशा जागरूक रहना चाहिए. मनचले लड़के यदि परेशान करते हैं, तो उन्हें सबक सिखाने के लिए प्रशासन को सूचित करें. कई छात्राओं ने थाना प्रभारी को बताया कि कुछ लड़के उनसे मोबाइल नंबर व नाम पूछ रहे थे. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए छात्राओं को आश्वस्त किया कि किसी तरह का मामला हो, तो 112 नंबर पर डायल करें. इसकी सूचना सीधे रांची हेड क्वार्टर को प्राप्त होती है. वहां से थाना को सूचना दी जाती है और पुलिस प्रशासन त्वरित कार्रवाई करती है. अपराध की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर अपने स्तर से कानूनी कार्रवाई करती है. थाना प्रभारी ने एफआइआर दर्ज कराने की जानकारी दी गयी. श्री पोद्दार ने छात्राओं को बताया कि शहर थाना में 28 पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी हैं. महिला पुलिस पदाधिकारी भी हैं. इसलिए यदि कोई परेशानी हो तो बेहिचक आकर अपनी शिकायत कर सकते हैं. एसआइ संगीता कुमारी ने छात्राओं को साइबर के बारे में जानकारी दी. जबकि एसआइ स्वाति ने छात्राओं को बताया कि हमेशा पढ़ाई की ओर ध्यान रखना चाहिए. गलत संगत में नहीं रहना चाहिए. यह कार्यक्रम एसपी के निर्देश व मार्गदर्शन में आयोजित किया गया. रविवार को आयोजित क्राइम मीटिंग में उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था कि वे स्कूल-कॉलेज जाकर विशेष रूप से छात्राओं को पुलिस कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दें. ताकि वे किसी भी आपात स्थिति में बेहिचक पुलिस से संपर्क कर सकें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version