घर में आंगनबाड़ी केंद्र चला कर किराया वसूलने का मुखिया पर आरोप

प्रखंड की हरतुआ पंचायत के पंचमो गांव के दीपक गिरि ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी मांगी थी.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 28, 2025 9:55 PM
an image

नीलांबर पीतांबरपुर. प्रखंड की हरतुआ पंचायत के पंचमो गांव के दीपक गिरि ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी मांगी थी. पंचायत हरतुआ के रामानंद डबरा गांव में आंगनबाड़ी केंद्र कहा संचालित होता है व किसके मकान में होता है? उसका किराया किसके खाते में जाता है. उन्होंने सूचना के तहत यह भी जानकारी मांगी थी कि कब से कब तक का पैसा खाते में गया है और कितना भेजा गया है. मंगलवार को इसका जवाब बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने उन्हें लिखित रूप से उपलब्ध कराया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि रामानंद डबरा में आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन एक किराये के मकान में होता है, जिसके मालिक हरदुआ पंचायत के वर्तमान मुखिया अरविंद शुक्ला हैं. आंगनबाड़ी केंद्र का किराया भी उन्हीं के खाते में जाता है. मार्च 2023 से अगस्त 2023 तक का प्रतिमाह एक हजार की दर से मार्च 2025 में छह हजार का भुगतान किया गया है. दीपक गिरि ने बताया कि स्थानीय मुखिया आंगनबाड़ी केंद्र सरकारी भवन में न चलाकर अपने यहां किराया का मकान देकर चलवाते हैं. उसके एवज में किराया वसूल करते हैं. हरतुआ पंचायत के मुखिया अरविंद शुक्ला का कहना है कि वहां कोई सरकारी भवन नहीं है, यदि है तो कोई बताये किस खाता प्लॉट में है. सरकारी भवन नहीं रहने के कारण अपने मकान में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version