फोटो 17 डालपीएच- 18 मेदिनीनगर. पलामू जिले में चतुर्थवर्गीय नियुक्ति को लेकर अगस्त के प्रथम सप्ताह में बैठक होगी. इस संबंध में डीडीसी सह नोडल पदाधिकारी जावेद हुसैन ने बताया कि नियुक्ति को लेकर सभी सदस्यों के साथ बैठक की जायेगी. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों के द्वारा 125 रुपये का पोस्टल आर्डर या बैंक ड्राफ्ट जमा किया गया है. जबकि अभ्यर्थियों के द्वारा इसके लिए 130 रुपये अदा किया गया है. बताया कि जो पांच रुपये हैं. उस पांच रुपये से प्रत्येक अभ्यर्थियों के लिए चॉकलेट की व्यवस्था की जायेगी. बताया कि नियमावली का इंतजार किया जा रहा है. मालूम हो कि राज्य सरकार के द्वारा नियुक्ति को स्थगित कर दिया गया है. इस संबंध में सरकार के द्वारा पलामू डीसी को पत्र लिखकर बताया गया है कि नियमावली बनने के बाद ही बहाली की जायेगी. 585 पद के लिए 35 हजार अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा है. पलामू समाहरणालय में 132 पद, शिक्षा विभाग में 273, स्वास्थ्य विभाग में 151, जिला सहकारिता कार्यालय में तीन, वन प्रमंडल मेदिनीनगर में 26 पद रिक्त है. इस तरह कुल 585 पदों पर बहाली की जायेगी. जिसमें से 268 पद अनारक्षित है.जबकि अनुसूचित जाति के लिए 162,अनुसूचित जनजाति के लिए 35, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 42, पिछड़ा वर्ग के लिए 25, ईडब्ल्यूएस के लिए 53 पद आरक्षित है. इस तरह कुल 585 पदों के लिए बहाली की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें