नौडीहा बाजार. राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर नौडीहा बाजार प्रखंड मुख्यालय से 20 किलोमीटर की दूरी पर जंगल पहाड़ों से घिरे पाल्हे कर्मा गांव पहुंचे. ऊंची पहाड़ी की चोटी पर स्थित चारपहिया वाहन से पहली बार इस गांव में वित्त मंत्री पहुंचे. गांव लोग गदगद होकर उन्हें फूल माला से लाद दिया. आदिवासी आदिम जनजाति बाहुल्य इस गांव लोग पैदल जाने में हिचकते थे, लेकिन वित्त मंत्री के प्रयास से पहुंच पथ बनाया गया. वित्त मंत्री ने चुनाव के पहले यहां पहुंच कर यह संकल्प लिया था कि गांव कि तस्वीर को बदल कर रहेंगे. रविवार को वह दिन लोगों को देखने को मिला. इस इलाके के मर्ज विद्यालय कर्मा पल्हे, गोरहो, गुवादाग, बाराखाड़, सीढ़हा को वित्त मंत्री के प्रयास से ही खोला गया. इस दौरान वित्त मंत्री ने गांव के लोगों व बच्चों से संवाद किया. उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व हमने संकल्प लिया था कि क्षेत्र के विकास साथ बच्चों की शिक्षा पहली प्राथमिकता होगी. ऐसे मर्ज विद्यालयों को खोलने के लिए संकल्प लिया था, दो वर्ष के संघर्ष के बाद अब सफलता मिल गयी है. संवाद के दौरान ग्रामीणों और बच्चों को चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी. इस दौरान ग्रामीणों ने पीने के पानी, बिजली, सड़क और सिंचाई के लिए बाघमानवा नाला पर चेक डैम बनाने का मांग की. वित्त मंत्री ने आश्वासन देते हुए तत्काल तालाब निर्माण कराने एवं बाघमानवा नाला पर चेक डैम बनने को लेकर जल प्रमंडल हुसैनाबाद के अधिकारियों से बात की. अधिकारियों ने सोमवार को सर्वे करने का बात कही. वापस लौटने के दौरान सरईडीह शाहपुर के ग्रामीणों ने वित्त मंत्री को लोगों ने बताया कि 350 लोगों का राशन कार्ड दूसरे डीलर पर स्थानांतरण हो गया है, जिसे पुनः उसी डीलर के पास कार्ड को स्थानांतरण करने का मांग की. वित्त मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि आठ मई तक इसे कर दिया जायेगा
संबंधित खबर
और खबरें