चोरी गयी आंबेडकर की मूर्ति अब तक नहीं मिली, विरोध-प्रदर्शन की चेतावनी

प्रखंड के खराब मोड़ स्थित 14 अप्रैल को डॉ भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापना के बाद रात्रि में चोरी हो गयी.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 4, 2025 9:16 PM
an image

हुसैनाबाद. प्रखंड के खराब मोड़ स्थित 14 अप्रैल को डॉ भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापना के बाद रात्रि में चोरी हो गयी. इस मामले में प्रशासन के आश्वासन के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. आंबेडकर विचारधारा के मंदीप राम के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल अनुमंडल पदाधिकारी गौरांग महतो को लिखित आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि खराड़ मोड़ पर स्थापित बाबा साहेब की प्रतिमा को प्रशासन ने खोज कर वहां स्थापित करने का अश्वासन दिया था, लेकिन पुलिस चोरी हुई मूर्ति को अब तक बरामद नहीं कर पायी. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अब आरोपियों की गिरफ्तार नहीं की गयी, अगर सात मई तक मूर्ति बरामद नहीं की गयी, आठ मई 2025 से अनुमंडल कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना- प्रदर्शन करने पर बाध्य हो जायेंगे. छतरपुर -जपला रोड के खराड़ मोड़ के पास डॉ भीम राव आंबेडकर की मूर्ति को पूरे खराड़ गांव के लोगों ने सामूहिक रूप से अनाबाद झारखंड सरकार खास गैर मजरुआ खाता नं. 130 प्लॉट नं. 705 खाली जमीन पर स्थापित किया था. जिसका अन्य समाज के लोग विरोध कर रहे थे. सबों के बीच बाबा साहब की मूर्ति को तोड़-फोड़ कर रहे थे. उन्होंने जातिसूचक गाली-गलौज एवं मारपीट भी की थी. जिसके बाद प्रशासन पहुंच कर दोनो समाज को शांति बनाये रखने को कहा था. इसके बाद रात्रि में बाबा साहब की मूर्ति को उखाड़ कर गायब कर दिया गया. जिसे लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version