अनुमंडलीय अस्पताल में महिला चिकित्सक नहीं होने से होती है परेशानी

डीआरडीए के सभागार में शनिवार को जिला परिषद बोर्ड की बैठक हुई.

By DEEPAK | July 12, 2025 11:09 PM
an image

मेदिनीनगर. डीआरडीए के सभागार में शनिवार को जिला परिषद बोर्ड की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिला परिषद के अध्यक्ष प्रतिमा कुमारी ने की. बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ टुटु सिंह, उपविकास आयुक्त जावेद हुसैन, पलामू डीइओ सौरभ प्रकाश सहित कई वरीय पदाधिकारी, प्रमुख व जिप सदस्य मौजूद थे. पूर्व की बैठक के अनुपालन की समीक्षा की गयी. इस दौरान बिजली, आरइओ व अन्य कई विभाग के अधिकारी अनुपस्थित पाये गये. विभाग के अधिकारी पूर्व की कई बैठकों से उपस्थित नहीं हो रहे है. इस पर कार्यकारी पदाधिकारी ने ऐसे विभागों को चिन्हित कर स्पष्टीकरण मांगा है. बैठक मे जिला परिषद की वृहत योजनाओं का डीपीआर तैयार करने के लिए कंसल्टेंसी चयन के लिए इओआइ आमंत्रण का निर्णय लिया गया. इसी तरह जिला परिषद कार्यालय में स्थित पुराने जर्जर उपस्कर के नीलामी के लिए समिति के गठन का निर्णय लिया गया. शिक्षा विभाग की समीक्षा में उपाध्यक्ष आलोक सिंह ने हुसैनाबाद के बड़ेपुर स्कूल में डीएमएफटी से चहारदिवारी का निर्माण व सीसीटीवी लगाने का प्रस्ताव दिया. उन्होंने बताया कि बिहार से सटे होने के कारण यह स्कूल अपराधियों का अड्डा बन गया है. बताया गया कि 12 माह से अधिक दुकानों व भवनों का किराया जमा नहीं करने वाले को चिन्हित कर दुकानों को सील करने का निर्णय लिया गया. साथ ही आवंटित दुकानों को रद करने की प्रक्रिया की जायेगी. जल जीवन मिशन की समीक्षा में संचालित व पूर्ण योजनाओं की सूची प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया. इसी तरह पाटन चौक स्थित जिप की नव हस्तांरित दुकानों का एसडीओ सदर द्वारा प्राप्त किराया को लागू करने के प्रस्ताव की स्वीकृति दी गयी. बैठक में जिला परिषद के कार्यरत तीन कर्मियों के सेवा संपुष्टि करने व आवास निर्माण कराने का निर्णय लिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version