मेदिनीनगर. पुलिस ने लूटपाट करनेवाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पांकी थाना पुलिस ने मोहम्मद शमशाद अंसारी (25), मोहम्मद हुसैन आलम (22) उर्फ सोनम आलम व मोहम्मद इमाम आलम उर्फ कारु (24) को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि इस मामले में एक व्यक्ति फरार है. इस संबंध में पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि 24 अप्रैल को आरोपी के द्वारा स्विफ्ट डिजायर कार 3500 रुपये में रांची के काठी टांड़ से बुक करायी गयी थी. 24 अप्रैल को ये सभी आरोपी कार में सवार होकर हेरहंज पहुंचे. इसके बाद आरोपियों ने चालक को थोड़ी दूर छोड़ने के लिए अतिरिक्त पांच सौ रुपये देने की बात कही. चालक कार लेकर हेरहंज से पांकी थाना क्षेत्र के लुगड़ा के पास से दोपहर करीब ढाई बजे पहुंचा. इसके बाद चालक को डरा धमका कर कार का चाबी ले ली. उसके पास से मोबाइल फोन व नकद सात हजार रुपये भी छीन लिये. आरोपी कार लेकर भागने लगे. इसी क्रम में कार गड्ढे में गिर कर फंस गयी. कार छोड़ कर अपराधी फरार हो गये. भुक्तभोगी विकास कुमार के द्वारा पांकी थाना में मामला दर्ज कराया गया. इसके बाद पुलिस टीम गठित कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. जबकि एक आरोपी को तलाश जारी है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गये दो स्मार्टफोन, 800 नकद, स्विफ्ट डिजायर कार की चाबी व एक फोल्डेड चाकू बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि एक आरोपी मोहम्मद शमशाद अंसारी का आपराधिक इतिहास रहा है. उस पर आर्म्स एक्ट सहित तीन मामले दर्ज हैं. छापेमारी में पुनि पूनम टोपो, पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन, पुअनि संतोष गिरि, श्याम भगत, सअनि सुरेन्द्र राम, पांकी थाना के रिजर्व गार्ड व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें