अलग-अलग बाइक दुर्घटना में तीन की मौत, दो स्थिति गंभीर

पांकी-मेदिनीनगर मार्ग पर लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के महावीर मोड़ के पास बाइक दीवार से टकरा गयी. दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गयी.

By SATYAPRAKASH PATHAK | March 16, 2025 8:12 PM
feature

मेदिनीनगर. पांकी-मेदिनीनगर मार्ग पर लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के महावीर मोड़ के पास बाइक दीवार से टकरा गयी. दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गयी, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना शुक्रवार को दोपहर करीब तीन बजे की बतायी जाती है. सूचना मिलने पर लेस्लीगंज थाना प्रभारी राजूकुमार गुप्ता घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने तीन घायलों को तत्काल एंबुलेंस से मेदिनीनगर एमसीसीएच भेजा. चिकित्सकों ने जांच करने के बाद दो को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीसरे युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक की रफ्तार काफी तेज थी. अनियंत्रण होने के बाद बाइक दीवार से टकरा गयी. मृतकों में कुंदन कुमार राम व अंदीप कुमार के रूप में पहचान हुई है. जबकि अमन कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है. दोनों मृतक लेस्लीगंज के दारूडीह गांव के थे. जबकि घायल भी उसी गांव रहने वाला है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दूसरी घटना हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के जपला-छतरपुर मुख्य मार्ग के गम्हर बिगहा गांव के समीप दो बाइक में सीधी टक्कर हो गयी. जिसमें हुसैनाबाद के न्यू वनांचल हॉस्पिटल के संचालक 35 वर्षीय शशिरंजन मेहता उर्फ माही की घटनास्थल पर मौत हो गयी. वह सबानो तकिया गांव का रहने वाला था. सूचना मिलने के बाद हुसैनाबाद थाना पुलिस हुसैनाबाद अस्पताल में पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया. घटना शुक्रवार की देर शाम की बतायी जाती है. इस घटना के बाद मृतक के गांव का माहौल गमगीन हो गया. बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम अपने मित्र हरिनंदन मेहता से मिल कर वापस हुसैनाबाद लौट रहा था. इसी क्रम में दुर्घटना हो गयी. जबिक दूसरा बाइक सवार गुडू यादव गंभीर रूप से घायल है. वह सिकनी गांव का रहनेवाला है. घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया था. प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए एमएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया. आक्रोशित लोगाें ने शनिवार की सुबह पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता के नेतृत्व में जपला-छतरपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. जाम के कारण छोटी-बड़ी गाड़ियों की कतार लग गयी. आवागमन बंद हो गया. पलामू डीसी के आश्वासन के बाद करीब 10 बजे सड़क जाम हटा ली गयी. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version