मेदिनीनगर. त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि संघर्ष मोर्चा ने छह सूत्री मांगों के समर्थन में शनिवार को विश्रामपुर प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना दिया. इसकी अध्यक्षता जिला पार्षद विजय रविदास व संचालन रविशंकर चौबे ने किया. जिला पार्षद विजय रविदास ने कहा कि पूर्व की रघुवर सरकार ने पंचायत प्रतिनिधियों का हक मारकर उनकी शक्तियों को कम किया था. जिसका सीधा असर ग्राम पंचायतों के विकास पर पड़ा है. वर्तमान राज्य सरकार त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को उनका हक वापस दे, ताकि ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाया जा सके.उन्होंने कहा कि विश्रामपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है. अधिकारी से कर्मचारी तक भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं. मोर्चा द्वारा आग्रह करने के बाद बीडीओ व सीओ कार्यक्रम स्थल पर ज्ञापन लेने नहीं पहुंचे. जिससे नाराज पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार को प्रदर्शन किया. मौके पर प्रमुख रंभा कुमारी, उप प्रमुख सत्येंद्र नारायण सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष रोहित तिवारी, मुखिया मंजू देवी, अंजू देवी, संजू चौबे, रंभा मिश्रा, किरण देवी, रोशिला देवी, धर्मेंद्र चौधरी, पंसस सूरजमल राम, दयाल विश्वकर्मा, प्रेमलाल पासवान सहित कई पंचायत प्रतिनिधि व स्थानीय लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें