पलामू के नावाबाजार क्षेत्र से टीएसपीसी के एक लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार

तुरीदाग पहाड़ से टीएसपीसी का एक लाख का इनामी नक्सली जीबलाल यादव उर्फ रमेश यादव उर्फ सुभाष यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 3, 2025 9:02 PM
an image

मेदिनीनगर. एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश पर जिले के नावाबाजार थाना क्षेत्र तुरीदाग पहाड़ से टीएसपीसी का एक लाख का इनामी नक्सली जीबलाल यादव उर्फ रमेश यादव उर्फ सुभाष यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अभियान एएसपी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की गयी. गुरुवार को अभियान एएसपी राकेश सिंह ने बताया कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के सक्रिय इनामी नक्सली जीबलाल यादव उर्फ रमेश यादव उर्फ सुभाष यादव को पुलिस बल ने गिरफ्तार किया है. उन्हाेंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि टीएसपीसी कमांडर शशिकांत अपने दस्ता के सदस्यों के साथ नवाबाजार थाना के तुरीदाग पहाड़ के आसपास में ईंट भट्ठा चलाने वाले से लेवी वसूलने आ रहा है. जिले के नावाबाजार, छतरपुर व नौडिहा बाजार थानों की संयुक्त टीम गठित कर पुलिस पहाड़ के नीचे छिप कर इंतजार कर रही थी. पुलिस को किसी को आने की सुगबुगाहट मिली, तो घेराबंदी करते हुए उसे पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान उसने टीएसपीसी कमांडर शशिकांत जी के दस्ते का सक्रिय सदस्य जीबलाल यादव होने की बात स्वीकार की. अभियान एएसपी श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली जीबलाल यादव पर बिहार सरकार ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित है. गिरफ्तार नक्सली जीबलाल यादव उर्फ रमेश यादव उर्फ सुभाष यादव का उम्र 53 वर्ष है. वह बिहार के गया जिले के भदवर थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. वर्तमान में गया जिले के हडही गांव में रहता था. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार नक्सली जीबलाल के पास से टीएसपीसी संगठन का एक लिखित पर्चा, एक पॉकेट डायरी मिली. डायरी में लेवी का हिसाब है, वहीं विभिन्न व्यक्तियों के मोबाइल नंबर एवं संगठन से संबंधित अन्य विवरण दर्ज हैं. उसके पास से सैमसंग कंपनी का एक कीपैड मोबाइल व एक एंड्रायड मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. वह पूर्व में भी कई गंभीर आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहा है. उसके विरुद्ध बिहार व झारखंड में हत्या, पुलिस पर हमला, जबरन वसूली व अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं. एएसपी श्री सिंह ने बताया कि अक्टूबर 2024 में तुरीदाग पहाड़ के पास पुलिस व उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के साथ मुठभेड़ हुई थी. जिसमें वह शामिल था. 2021 में मनातू में पुलिस व उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के साथ हुई मठभेड़ में जीबलाल यादव को दाहिने पैर में गोली लगी थी. मनातू थाना में 17 सीएलए एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज है. बिहार के मदनपुर में तीन, भदवर थाना में एक, झारखंड के पलामू जिले के मनातू थाना में कई अपराध की घटनाएं दर्ज है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version