यक्ष्मा विभाग व एमटीसी को भी शिफ्ट करने का निर्देश

बैठक में मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रबंधन व बेहतर तरीके से संचालन को लेकर कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 9:20 PM
an image

मेदिनीनगर. शनिवार को नगर निगम कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन ने की. बैठक में मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रबंधन व बेहतर तरीके से संचालन को लेकर कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. मालूम हो कि स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने पलामू दौरा के क्रम में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में संचालित सभी ओपीडी को जीएनएम ट्रेनिंग कॉलेज के नये भवन में शिफ्ट करने का निर्देश दिया था. उनके मौखिक निर्देश के आलोक में डीसी शशि रंजन ने सभी ओपीडी को नये भवन में शिफ्ट करने का आदेश दिया. इसके बाद अस्पताल के कई ओपीडी जीएनएम भवन में संचालित हो रहा है. उसे व्यवस्थित तरीके से संचालित करने के लिए डीसी श्री रंजन के निर्देश पर बैठक हुई. इसमें सभी बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी. बैठक में यक्ष्मा विभाग व एमटीसी को भी शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया है. सदर एसडीओ व एसडीपीओ को अस्पताल के जर्जर भवन को ध्वस्त करने, कैदी वार्ड के लिए चिह्नित स्थल का भौतिक निरीक्षण करने निर्देश दिया गया. बिजली व भवन से संबंधित कार्यों को एक सप्ताह के अंदर पूरा करने का निर्देश संबंधित विभाग के पदाधिकारी को दिया गया. बिजली विभाग के अभियंता को जरूरत के मुताबिक बिजली पोल को शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया. डीएफओ से समन्वय स्थापित कर जरूरत के मुताबिक पेड़ों की छंटाई करायी जायेगी. बैठक में बताया गया कि जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों से इलाज कराने के लिए आने वाले मरीजों व उनके सहयोगियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. जीएनएम ट्रेनिंग स्कूल में जो कमियां है, उसे दूर किया जायेगा. लोगों की सुविधा के लिए वहां लिफ्ट लगेगा व रैंप बनेगा. मौके पर डीडीसी शब्बीर अहमद, सदर एसडीओ सुलोचना मीणा, सिविल सर्जन डा अनिल कुमार सिंह, एमएमसीएच के अधीक्षक डा धर्मेंद्र कुमार, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता महेन्द्र राम, नगर निगम के सीएमएम सतीश कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version