कृष्णा भुइयां हत्या मामले में नाना सहित दो गिरफ्तार, जेल गये

कृष्णा भुइयां की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपी दिलीप भुइयां व नंदेव भुइयां को गिरफ्तार किया है.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 19, 2025 8:36 PM
an image

छतरपुर. कृष्णा भुइयां की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपी दिलीप भुइयां व नंदेव भुइयां को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त खून लगी टांगी व कपड़ा बरामद किया है. इस संबंध में छतरपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के भाई नरेश भुइयां ने छोटे भाई कृष्ण भुइयां उर्फ कईला की हत्या से संबंधित आवेदन दिया था. टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई की गयी. हत्या में शामिल दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया था. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ममेरी बहन के साथ मृतक को देखा था, जिसके बाद आरोपी ने कृष्णा भुइयां को डांट फटकार चेताया था. 17 अप्रैल को कृष्णा भुइयां आरोपी दो दोस्तों के साथ ताश खेल रहा था. जुआ में कृष्णा ने 3300 रुपये आरोपी से जीत लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी नशे की हालत में कुछ देर बाद पहुंचा और ताना मारने लगा. फिर वहीं पर आरोपी सो गया. गुस्से में आरोपी दिलीप ने टांगी से कृष्ण भुइयां के सिर पर तीन बार वार कर दिया. इससे उसकी मौत हो गयी. कृष्णा की हत्या करने के बाद आरोपी नाना नंदेव भुइयां के साथ मिल कर रात में शव को छुपा दिया. आरोपी दिलीप छतरपुर थाना क्षेत्र के बारा गांव का है. जबकि मृतक के नाना नंदेव रूद गांव का है. पुलिस ने दोनाें आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. छापामारी दल में छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, पुअनि राहुल कुमार, सुशील उरांव अनुसंधानकर्ता समेत पुलिस जवान शामिल थे. आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version