दो सहायक शिक्षक के भरोसे है उत्क्रमित मवि, लोहबंधा

ग्रामीणों ने ओमप्रकाश गुप्ता अनुमंडल पदाधिकारी हुसैनाबाद व एस मोहम्मद याकूब अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को आवेदन दिया है.

By ANUJ SINGH | July 20, 2025 9:20 PM
an image

हुसैनाबाद. प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती महुडंड पंचायत अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहबंधा में सरकारी शिक्षक की पदस्थापना को लेकर जन समाधान शिविर में लोहबंधा गांव के ग्रामीणों ने ओमप्रकाश गुप्ता अनुमंडल पदाधिकारी हुसैनाबाद व एस मोहम्मद याकूब अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को आवेदन दिया है. आवेदन में विद्यालय में कम से कम दो सरकारी शिक्षक की पदस्थापना कराने की मांग की गयी है. एसडीओ ओम प्रकाश गुप्ता ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि लोगों की मांग बिल्कुल जायज है. जल्द ही संबंधित विभाग के पदाधिकारीयों से विद्यालय में सरकारी शिक्षकों की पदस्थापना कराने का प्रयास वह करेंगे.आवेदन देते समय महुदंड पंचायत के समाजसेवी शिवशंकर यादव, लोहबंधा गांव के तौहीद अंसारी, सत्येन्द्र यादव, मसउद आलम, हफीज अंसारी,तैयब आलम, जहांगीर अंसारी, अनिल यादव, आलमगीर अंसारी, युसूफ अंसारी, मिठ्ठू भुइयां, विफन भुइयां, अखिलेश यादव, विकास यादव, अयुब अंसारी,अनिल परहिया, रामधीर परहिया सहित पचास से अधिक लोग मौजूद थे उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहबंधा में एक भी सरकारी शिक्षक पदस्थापित नही हैं.200 विद्यार्थियों वाले इस विद्यालय में दो सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) के भरोसे संचालन होता है. जिसमें एक सहायक अध्यापक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में विभागीय कार्यों से हमेशा व्यस्त रहते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version