षड्यंत्र कर वीडियोग्राफी का सामान लूटा, गिरफ्तार

पांकी थाना क्षेत्र के कारीमाटी घाटी से लूटपाट करनेवाले चारों अपराधी को पुलिस ने 24 घंटा के अंदर में गिरफ्तार कर लिया है.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 15, 2025 9:50 PM
an image

मेदिनीनगर. पांकी थाना क्षेत्र के कारीमाटी घाटी से लूटपाट करनेवाले चारों अपराधी को पुलिस ने 24 घंटा के अंदर में गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि फोटोग्राफर मनोज कुमार से लूटपाट के मामले में पुलिस ने सुशील कुमार यादव, चुनु कुमार यादव, राहुल कुमार व राजन कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. भुक्तभोगी वीडियोग्राफर से लूटे गये सामान को भी बरामद कर लिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि भुक्तभोगी मनोज कुमार ने 14 अप्रैल को लूटपाट की लिखित शिकायत की थी. आरोपी सुशील कुमार ने वीडियोग्राफर मनोज को फोन कर बताया था कि उसकी बहन की शादी है. जिसमें वीडियो रिकॉर्डिंग व तस्वीर लेना है. 13 अप्रैल को फोटोग्राफी का सारा सामान लेकर पांकी के भरी चौक के पास खड़ा रहना है. इसके बाद चारों आरोपी स्विफ्ट डिजायर कार से वीडियोग्राफर मनोज कुमार को सामान के साथ कार में बैठा लिया. कारीमाटी घाटी के पास पहुंचे. इसके बाद आरोपियों ने मनोज कुमार के साथ मारपीट कर उसके पास से कैनन वीडियो कैमरा, निकोन फोटो कैमरा व आइफोन लूट लिया. घटना की सूचना मिलने पर पलामू एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने अपराधियों के पास से कैनन वीडियो 200 मार्क टू कैमरा, निकोन का फोटो कैमरा 56 डी, आइफोन मोबाइल, स्विफ्ट डिजायर गाड़ी नंबर जेएच 01एफएल 1235 बरामद किया गया है. चारों आरोपी का एंड्रायड मोबाइल फोन जब्त कर लिया किया गया है. छापामारी दल पुलिस निरीक्षक पूनम टोप्पो, पांकी अंचल, थाना प्रभारी राजेश रंजन, पुअनि संतोष गिरि, ददन राम गोंड, पांकी थाना रिजर्व गार्ड व क्यूआरटी के सशस्त्र बल शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version