Viral Video: झारखंड के डीजीपी का आदेश ताक पर, पलामू की पांडू पुलिस ने बीच सड़क पर एक शख्स को जमकर पीटा

Viral Video: पलामू की पांडू पुलिस ने रामाशीष राम की बीच सड़क पर बेरहमी से पिटाई कर दी. इससे वह घायल हो गया है. पीड़ित ने कहा कि उसकी कोई गलती नहीं है. वह अपने खेत से घूमकर घर लौट रहा था. इसी दौरान पांडू थाना प्रभारी कुमार सौरभ और पुलिसकर्मियों ने उसकी पिटाई कर दी.

By Guru Swarup Mishra | December 9, 2024 12:30 AM
an image

Viral Video: पांडू (पलामू), मुकेश सिंह-पलामू जिले के पांडू थाना क्षेत्र के कजरु कला गांव के रामाशीष राम को पांडू थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों द्वारा बेवजह पीटने का आरोप है. पिटाई से रामाशीष घायल हो गया है. पूरे मामले का वीडियो ह्वाट्सएप ग्रुप में वायरल हो रहा है. इस संबंध में पीड़ित रामाशीष राम ने बताया कि वह अपने खेत से घूमकर मुख्य सड़क होते हुए अपने घर जा रहा था. इसी दौरान थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों ने बिना कुछ बताए मारपीट शुरू कर दी. मारपीट का कारण उसे पता नहीं है. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में पुलिस के खिलाफ काफी आक्रोश है. हालांकि, झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया है कि पुलिसकर्मी या अधिकारी आम लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करें.

पांडू पुलिस ने महिलाओं के साथ भी की मारपीट


झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस अतिक्रमण हटाने गयी थी. सिद्धनाथ पांडेय ने हाईकोर्ट में मामला दायर किया था. कोर्ट से आदेश के बाद कजरु कला गांव के ललन राम, बिंदु राम और विजय राम ( तीनों सगे भाई) के घर को प्रशासन की मौजूदगी में जेसीबी से गिराया जा रहा था. भुक्तभोगी रामाशीष राम वहां से गुजर रहा था. इसी दौरान थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों ने बिना कुछ बताए उसके साथ मारपीट की, जबकि इस मामले से रामाशीष राम का कोई लेना-देना नहीं था. पुलिसकर्मियों ने ललन राम के घर को ध्वस्त करने के दौरान परिवार की महिलाओं के साथ भी मारपीट की और अभद्र व्यवहार किया है. ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस इस मामले में चार महिलाओं को हिरासत में लेकर पांडू थाना ले गयी है.

कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर


बिंदु राम की बेटी हिरमनिया उर्फ पुनिया की शादी नौ दिसंबर को होनी है. बावजूद प्रशासन ने तीनों भाइयों का घर ध्वस्त कर दिया. इससे पूरा परिवार सड़क पर आ गया है. अब शादी कैसे होगी? उनके सामने बड़ी समस्या आ गयी है. इस घटना से ललन राम, बिंदु राम और विजय राम का परिवार बेबस है. इस कड़ाके की ठंड में सभी परिवार के सदस्य खुली छत के नीचे रहने को मजबूर हैं.

पुलिस पर कार्रवाई को लेकर सीएम से मिलेंगे: विधायक


विश्रामपुर विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने इस घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर पलामू एसपी से बात कर पांडू थाना प्रभारी के खिलाफ करवाई करने की मांग रखेंगे, अगर कार्रवाई नहीं हुई, तो मुख्यमंत्री और डीजीपी से मिलकर इस घटना में दोषी के विरूद्ध कार्रवाई की मांग करेंगे.

पत्थरबाजी करने पर हल्का बल का प्रयोग किया गया: थाना प्रभारी


थाना प्रभारी कुमार सौरभ ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश पर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में दखल दिलाने के लिए कार्रवाई की जा रही थी. स्थानीय लोगों द्वारा पत्थरबाजी की जा रही थी. इसलिए हल्का बल का प्रयोग किया गया. इस मामले में सीओ द्वारा 100 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है.

Also Read: झारखंड से 95% नक्सलियों का सफाया, जल्द बनेगा नक्सल मुक्त राज्य, चाईबासा में बोले डीजीपी अनुराग गुप्ता

Also Read: झारखंड विधानसभा चुनाव में क्यों हारी आजसू पार्टी, समीक्षा कर क्या बोले सुदेश कुमार महतो?

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version