चैनपुर. प्रखंड क्षेत्र की पूर्वडीहा जलापूर्ति योजना करीब 12 वर्ष बीत जाने के बाद भी शुरू नहीं हुई है. पूर्वडीहा गांव में करीब 6000 हजार की आबादी है. इस गांव में जलापूर्ति के लिए 2013 में तत्कालीन मंत्री केएन त्रिपाठी ने इस योजना की आधारशिला रखी थी. योजना के तहत कोयल नदी से पानी उठाकर ग्रामीणों के बीच पेयजल आपूर्ति किया जाना था. जिसके लिए कोयल नदी में कुआं भी बनाया गया. साथ ही जलमीनार का निर्माण भी कराया गया है. पूरे गांव में पाइपलाइन भी बिछायी गयी है. जलापूर्ति के लिए आवश्यक उपकरण भी लगाये गये हैं, जो बिना चले, बिना देखरेख के खराब हो रहे हैं. इस योजना की प्राक्कलन राशि एक करोड 43 लाख थी. पूर्वडीहा में गर्मी के दिनों में पानी की समस्या काफी बढ जाती है.
संबंधित खबर
और खबरें