भगवान परशुराम जी के जीवन दर्शन से सीख लेने की जरूरत

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने मंगलवार को भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 29, 2025 9:11 PM
feature

मेदिनीनगर. अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने मंगलवार को भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया. लेस्लीगंज के कोट खास स्थित ठाकुरबाड़ी परिसर में कार्यक्रम हुआ. मुख्य अतिथि महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष अजय कुमार तिवारी ने भगवान परशुराम जी की तस्वीर पर माल्यार्पण करने के बाद पूजा आरती के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इसकी अध्यक्षता महासभा के लेस्लीगंज प्रखंड अध्यक्ष जयराम तिवारी ने की. संचालन नरेंद्र मिश्रा ने किया. महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष श्री तिवारी ने ब्राह्मण समाज के लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. व्यास प्रेम गिरि व अंकू राय ने भजन प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. मुख्य अतिथि श्री तिवारी ने कहा कि यह गौरव की बात है कि हम सभी भगवान परशुराम के वंशज हैं. उनके जीवन दर्शन से सीख लेकर अपने अंदर अच्छे संस्कार, दिव्य गुणों को धारण कर समाज हित में काम करें. संस्कार, संस्कृति एवं संस्कृत के विकास के लिए अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दें. भगवान परशुराम के जीवन दर्शन से सीख लेते हुए समाज हित में काम करने की जरूरत बताया. उन्होंने भगवान परशुराम के मंदिर निर्माण एवं भागवत कथा के आयोजन पर जोर दिया. विशिष्ट अतिथि चतरा सांसद के प्रतिनिधि शत्रुघ्न सिंह ने कहा कि समाज का हित सर्वोपरि है. भाजपा जिलाध्यक्ष अमित तिवारी ने ब्राह्मणों को सनातन धर्म, ज्ञान, संस्कृति व दर्शन का वाहक बताया. कहा कि भगवान परशुराम जी के जीवन दर्शन से सीख लेने की जरूरत है. मुरारी शरण शुक्ला ने कहा कि कुरीतियों का त्याग कर सुंदर समाज के निर्माण में सबको सक्रिय भागीदारी निभाने की आवश्यकता है. महासभा के उपाध्यक्ष सीताराम दुबे ने कहा कि सकारात्मक सोच, आपसी समन्वय एवं सुसंस्कार का विकास होना चाहिए. वक्ताओं ने भगवान परशुराम के महान व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला. जयंती के अवसर पर भंडारा हुआ और श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. मौके पर दिनेश तिवारी, सुरेंद्र शुक्ला, नीलकंठ गिरि, कृष्णकांत दुबे, सुरेश पाठक, हीरानंद पाठक, नवीन पांडेय, परशुराम गिरि, श्याम बिहारी दुबे, सत्यप्रकाश पांडेय, राजेंद्र राय, पवन तिवारी, अक्षय तिवारी सहित काफी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version