लाइसेंसी पिस्टल लहराने के मामले में हथियार जब्त

शहर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर रोड नंबर दो में सड़क मरम्मत के दौरान राजू रंजन सिंह ने विरोध जताया.

By DEEPAK | July 29, 2025 9:46 PM
an image

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर रोड नंबर दो में सड़क मरम्मत के दौरान राजू रंजन सिंह ने विरोध जताया. पड़ोसी प्रमोद कुमार गुप्ता पर लाइसेंसी पिस्टल सटा दिया. घटना के दौरान दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज हुयी. भुक्तभोगी प्रमोद कुमार गुप्ता ने शहर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया है. उसने बताया कि बारिश के कारण मुहल्ले की सड़क पर पानी भर गया था.जेसीबी मशीन सड़क के गड्ढा में मिट्टी भरकर मरम्मत कराया जा रहा था. इसी दौरान विवाद उत्पन्न हो गया.आरोप है कि पड़ोसी राजू रंजन सिंह ने जान मारने के नियत से लाइसेंसी पिस्टल निकाल कर सटा दिया.घटनाक्रम का पूरा वीडियो मोबाइल में प्रमोद गुप्ता ने बनाकर पुलिस को साक्ष्य के रूप में उपलब्ध कराया है. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजू रंजन सिंह का लाइसेंसी पिस्टल व उसके पास मौजूद 18 गोली जब्त कर लिया. पुलिस ने बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है, ताकि ऐसी परिस्थितियों में आम लोगों को किसी प्रकार का खतरा न हो.फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि जिसका पिस्टल जब्त किया गया है. उसे नोटिस देकर जवाब मांगा गया है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version