भगवान सूर्य की आरती के साथ हुआ वर्ष प्रतिपदा का स्वागत

रविवार से चैत्र वर्ष प्रतिपदा के साथ हिंदू नववर्ष की शुरुआत हुई. इसी दिन से चैत्र नवरात्र भी शुरू हुआ.

By SATYAPRAKASH PATHAK | March 30, 2025 8:53 PM
an image

मेदिनीनगर. रविवार से चैत्र वर्ष प्रतिपदा के साथ हिंदू नववर्ष की शुरुआत हुई. इसी दिन से चैत्र नवरात्र भी शुरू हुआ. नववर्ष के पहले दिन का स्वागत भगवान भास्कर की आरती व पूजन के साथ किया गया. रविवार की सुबह में राष्ट्रीय सेवा मंच के बैनर तले छहमुहान के पास स्वागत समारोह हुआ. रंगोली सजायी गयी और भगवान सूर्य के उदय होते ही 221 दीपों से उनकी आरती उतारी गयी. कार्यक्रम में शामिल लोगों ने भगवान सूर्य से प्रार्थना की और जीवन में सुख-शांति की कामना की. मंच के केंद्रीय अध्यक्ष प्रियरंजन पाठक ने कहा कि आज ही के दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी. चैत्र माह में सभी के घरों में नया अनाज आता है. पेड़-पौधे में नये पत्ते निकलते हैं. हिंदू नववर्ष खुशी व आनंद लेकर आता है. चारों तरफ खुशहाली रहती है. हम सभी को नये वर्ष का भव्य स्वागत करना चाहिये. आज का दिन कई मायनों में महत्वपूर्ण है. आज ही के दिन प्रभु श्रीराम का राज्याभिषेक व भगवान विष्णु का मत्स्य अवतार हुआ था. मौके पर एमबीडी पब्लिक स्कूल की अर्पिता, खुशी, नेहा, रिया, सानिया, नंदनी, खुशी शर्मा, रिया गुप्ता, साक्षी, प्रीति, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की श्रेष्ठा वर्णवाल, आस्था वर्णवाल, खुशी सिंह ने भजन व आरती प्रस्तुत किया. मौके पर पूर्व डिप्टी मेयर राकेश सिंह उर्फ मंगल सिंह, लवली गुप्ता, मानसी मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, अमिताभ मिश्रा, अंजनी श्रीवास्तव, आयुष सिंह, उन्मुक्त सिंह, अर्पिता, संध्या शेखर, रमेश सिंह, प्रेम प्रकाश दुबे, अर्चना सिंह, घनश्याम ठाकुर, अनिल ठाकुर, सत्येंद्र, विजयानंद पाठक, सुनील मिश्र, सहित कई लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version