सतबरवा. प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ो महिलायें पंजाब नेशनल बैंक तथा भारतीय स्टेट बैंक में खुलने से पहले से ही मंईयां सम्मान योजना की राशि तथा केवाइसी हटाने को लेकर प्रति दिन बैंक के चक्कर लगा रही हैं. मगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. जिस कारण उन्हें निराशा ही हाथ लग रही है. महिलाओं का कहना है कि बैंक खाता का केवाइसी कराने के लिए कई दिनाें से बैंक का चक्कर लगा रही हैं. बैंक में भीड़ अधिक होने के कारण उनका काम नहीं हो पा रहा है. प्रखंड क्षेत्र के पोंची गांव की पार्वती देवी, सेहरा गांव की बसंती देवी, बारी गांव के शोभा देवी व शांति देवी ने बताया कि खेती व अन्य कार्यों को छोड़ कर खाता का केवाइसी अपडेट कराने के लिए परेशान हैं. केवाइसी अपडेट नहीं होने की वजह से मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिल पा रही है. उनकी परेशानी को सुनने व समझने वाला कोई नहीं है. कई महिलाओं ने बताया कि मंईयां सम्मान योजना की पहली व दूसरी किस्त की राशि मिल गयी है, लेकिन अगले किस्त की राशि अभी तक प्राप्त नहीं हुई है. कई लाभुकों को इस योजना के तहत तीन किस्त की राशि एक साथ राज्य सरकार ने भेज दी है. इससे वंचित लाभुक राशि के इंतजार में हैं और किन कारणों से इस योजना मद की राशि उनके खाते में नहीं पहुंची है. इसकी जानकारी लेने में जुटे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें