मेदिनीनगर. पलामू सांसद वीडी राम ने शनिवार को नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. उन्होंने पलामू संसदीय क्षेत्र के दो लंबित महत्वपूर्ण रेल परियोजना गया-रफीगंज इमामगंज-डालटनगंज एवं बरवाडीह-चिरिमिरी-अंबिकापुर नयी रेल लाइन निर्माण से संबंधित विस्तार से चर्चा की. श्री राम ने कहा कि वर्ष 2014 से ही दोनों महत्वपूर्ण लंबित रेल परियोजनाओं को पूर्ण कराने के लिए संसद में व पत्राचार तथा रेलवे मंडल संसदीय समिति की बैठकों के माध्यम से लगातार मामले को उठा रहा हॅं. पलामू संसदीय क्षेत्र के निवासियों को आवागमन में अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. गया-रफीगंज इमामगंज-डालटनगंज नयी रेलवे लाइन परियोजना का शीघ्र कार्यान्वयन किया जाय. यह परियोजना स्वीकृत है. बरवाडीह-चिरिमिरी -अंबिकापुर नयी रेलवे लाइन का शीघ्र कार्यान्वयन किया जाय. यह महत्वपूर्ण परियोजना झारखंड और छत्तीसगढ़ के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगी. इन दोनों रेल परियोजनाओं को पूर्ण होने से न केवल पलामू संसदीय क्षेत्र पलामू के निवासियों को आवागमन में सुविधा होगी बल्कि बिहार एवं छत्तीसगढ़ राज्यों के संबंधित जिलों को भी सुविधा होगी. सांसद श्री राम ने बताया कि रेल मंत्री ने रेलवे बोर्ड इंफ्रास्ट्रक्चर सदस्य नवीन गुलाटी व संबंधित पदाधिकारियों से दोनों परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. उक्त पदाधिकारियों ने बताया कि गया-रफीगंज इमामगंज-डालटनगंज नयी रेलवे लाइन का परियोजना रिपोर्ट इस माह के अंत तक समर्पित कर दिया जायेगा. बरवाडीह -चिरिमिरी-अंबिकापुर नयी रेलवे लाइन का भूमि अधिग्रहण का कार्य चल रहा है. मंत्री जी ने दोनो परियोजनाओं के निर्माण कार्याे में तेजी लाने का निर्देश दिया. सांसद श्री राम ने कहा कि उपरोक्त दोनों परियोजनाओं के निर्माण कार्य पूर्ण होने से जनता की वर्षों पुरानी मांग पूरी होगी एवं आवागमन सुगम होगा.
संबंधित खबर
और खबरें