प्रतिनिधि, रामगढ़ रामगढ़ छावनी के पंजाब रेजिमेंटल सेंटर स्थित किलाहरी ड्रिल स्क्वायर में बुधवार को पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. इसमें 622 अग्निवीर जवान शामिल हुए. सभी को देश सेवा करने की शपथ दिलायी गयी. पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर साजेश बाबू ने अग्निवीरों व उनके अभिभावकों को बधाई दी. उन्होंने ट्रेनिंग स्टॉफ आर इंस्ट्रक्टर के प्रयास की भी सराहना की. अग्निवीरों ने संविधान, राष्ट्र के प्रति निष्ठा, राष्ट्रीय सुरक्षा वर्दी का सम्मान व भारतीय सेना की समृद्ध परंपराओं को बनाने की शपथ ली. सम्मान और प्रशंसा के प्रतीक के रूप में सभी माता-पिता को पारंपरिक गौरव पदक दिया गया. उन्होंने स्वेच्छा से अपने बच्चों को देश की सेवा करने की अनुमति दी. प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले अग्निवीर जवानों को मुख्य अतिथि ने मेडल प्रदान कर सम्मानित किया.
संबंधित खबर
और खबरें