मांडू. मांडू पुलिस ने गुरुवार को डोडा लदा ट्रक जब्त किया और चालक व उपचालक को गिरफ्तार कर लिया. ट्रक पर डोडा चूर्ण लोड कर टाटा चोका से लुधियाना भेजा जा रहा था. जानकारी मिलने पर रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित कर मांडू प्रखंड मुख्यालय के निकट वाहनों की जांच की गयी. जांच के दौरान ट्रक (पीबी13 बीएफ/8675) पर अवैध डोडा चूर्ण पाया गया. इस दौरान ट्रक चालक और उप चालक ने भागने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस ने चालक व उप चालक को पकड़ कर हिरासत में ले लिया. जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गयी, तो उसने बताया कि गाड़ी में आठ बोरा डोडा केमिकल पाउडर रखा गया है. उसका वजन 128 किलो के आसपास है. जब्त डोडा का बाजार मूल्य लगभग दस लाख बताया जा रहा है. मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी फैजान अहमद, पुलिस निरीक्षक रजत कुमार, थाना प्रभारी सदानंद कुमार मौजूद थे. 125 बोरा केमिकल पाउडर बरामद किया : पुलिस ने गाड़ी की जांच की, तो भारी मात्रा में डोडा मिला. 125 बोरा केमिकल पाउडर भी बरामद किये गये. ट्रक चालक का नाम परमेल सिंह और उपचालक का नाम रेशम सिंह है. वह लुधियाना के रहने वाले हैं.
संबंधित खबर
और खबरें