रामगढ़. उपायुक्त चंदन कुमार ने मंगलवार को जागरूकता रथ को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद, तंबाकू नियंत्रण पदाधिकारी डॉ तूलिका रानी व सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे. मौके पर नोडल पदाधिकारी ने बताया कि जागरूकता रथ जिले के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर तक जायेगी. ग्रामीण स्तर पर तंबाकू व धूम्रपान से होनेवाले हानिकारक प्रभावों को बताने के साथ तंबाकू-छोड़ने में सहयोग करेगा. मौके पर डीएस डॉ ठाकुर मृत्युंजय कुमार सिंह, डॉ स्वराज मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें