गोला और चितरपुर में रैली निकाल कर किया प्रदर्शन

गोला और चितरपुर में रैली निकाल कर किया प्रदर्शन

By SAROJ TIWARY | June 24, 2025 11:15 PM
feature

गोला/चितरपुर. गोला एवं बरलगां मंडल ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष आक्रोश प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष सह गोला मंडल प्रभारी दिनेश प्रसाद एवं जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल मौजूद थे. श्री प्रसाद ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. बलात्कार, चोरी, डकैती की घटनाएं हो रही हैं. गोला से डभातू तक मुरी तक रोड जर्जर हो गया है. आदिवासी हॉस्टल के पास जलजमाव की समस्या से लोग परेशान हैं. मौके पर इन सभी मुद्दों को लेकर बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया. इससे पूर्व, डाक बंगला से रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडप अध्यक्ष बबलू साव ने की. संचालन महामंत्री जितेंद्र साहू ने किया. मौके पर स्नेहलता चौधरी, बिजय ओझा, मनोज कुमार महतो, संतोष कुशवाहा, पंचम चौधरी, प्रीतम झा, ललन कुशवाहा, अर्जुन प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, प्रदीप कुशवाहा, देवंती देवी, सुलेखा देवी, सुधा देवी, प्रमोद रजवार, कौलेश्वर महतो, सूरज वर्मा, दिलचंद महतो मौजूद थे. चितरपुर प्रखंड मुख्यालय में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने आक्रोश प्रदर्शन किया. सर्वप्रथम चितरपुर रेलवे ओवरब्रिज के समीप कार्यकर्ता जुटे और रैली के शक्ल में प्रखंड कार्यालय पहुंचे. यहां 14 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. मौके पर बलराम महतो, चंद्रशेखर चौधरी, गणेश स्वर्णकार, अर्जुन कुमार वर्मा, ठाकुर पी एन सिंह, निरंजन कुमार, अजय पटवा, प्रयाग साव, मिथिलेश तिवारी, सुबीन तिवारी, महेंद्र महतो, लक्ष्मण महतो, मदन साव, दिलीप कुमार, मुकेश यादव, रवींद्र दुबे, प्रेम महतो, विनोद बिहारी चौधरी, दिगंबर चौधरी, अमृतलाल पटवा, कमल रविदास, कृष्णा कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version