सड़कों के बड़े-बड़े गड्ढे भरे गए
झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन के निधन की सूचना मिलते ही रामगढ़ के डीसी फैज अक अहमद मुमताज अंतिम संस्कार की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ नेमरा गांव पहुंचे. रामगढ़ से नेमरा गांव जाने के दरम्यान सिल्ली मोड़ तक जगह-जगह सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे थे. पथ निर्माण विभाग रामगढ़ के कार्यपालक अभियंता राजीव रंजन कुमार मुंडा के नेतृत्व में तत्काल काम शुरू किया गया. लगभग सात-आठ स्थानों पर टीम रोड रोलर, पेलोडर, ट्रक और अन्य सामानों के साथ मरम्मत कार्य में जुट गयी.
ये भी पढ़ें: ‘अपनी बांहें पसारकर सबको छांव देते रहे, वे अमर रहेंगे’ शिबू सोरेन के निधन पर बोले पुत्र हेमंत सोरेन
जाम में फंसे रहे पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री
नावाडीह रेलवे फाटक में मरम्मत का कार्य एक घंटे तक चला. इससे फाटक के दोनों ओर सैकड़ों गाड़ियों का जाम लग गया. झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद समेत जिले के आला अधिकारी भी जाम में फंसे रहे.
लुकइयाटांड़ मैदान में बना है हेलीपैड
शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में हेलीकॉप्टर से शामिल होने वालों के लिए भी व्यवस्था की जा रही है. लुकइयाटांड़ मैदान में हेलीपैड को ठीक कराया गया है. इस हेलीपैड के बगल में ही शिबू सोरेन के पिता शहीद सोबरन सोरेन की प्रतिमा स्थापित है.
ये भी पढ़ें: शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार 5 अगस्त को पैतृक गांव नेमरा में, छोटे बेटे बसंत देंगे मुखाग्नि, राहुल गांधी और खरगे होंगे शामिल
ये भी पढ़ें: Shibu Soren: टुंडी के जंगलों में गुरुजी की चलती थी समानांतर सरकार, अदालत लगाकर सुनाते थे फैसला