Education News : डीएसपीएमयू में रखे जायेंगे 10 नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की जायेगी. 10 विषयों में 10 पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 5:34 PM
an image

रांची (विशेष संवाददाता). डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की जायेगी. 10 विषयों में 10 पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. आवेदन 30 जनवरी 2025 (अपराह्न तीन बजे) तक चांसलर पोर्टल के माध्यम से भरा जाना है.

इन विषयों में होगी नियुक्ति

विवि में मुख्य रूप से मानवशास्त्र (एससी), रसायनशास्त्र (एसटी), अंग्रेजी (एससी), भूगोल (एसटी), भूगर्भशास्त्र (इडब्ल्यूएस), मुंडारी (एससी), नागपुरी (सामान्य), पंचपरगनियां (इडब्ल्यूएस), संताली (एससी) और समाजशास्त्र (बीसी-02) विषय में नियुक्ति की जायेगी. सभी विषय में एक-एक पद पर नियुक्ति होगी. अभ्यर्थी को संबंधित विषय में कम से कम 55 प्रतिशत अंक के साथ स्नातकोत्तर में उत्तीर्ण होना आवश्यक है. इसके अलावा नेट/जेट या पीएचडी की डिग्री जरूरी है.

प्रतिमाह अधिकतम 57,700 रुपये मिलेंगे

यह नियुक्ति अनुबंध के आधार पर होगी. नियुक्ति जेपीएससी से नियमित नियुक्ति होने तक या फिर उम्रसीमा 65 वर्ष तक (जो पहले हो) के तर्ज पर की जायेगी. नियुक्त शिक्षकों को प्रतिमाह अधिकतम 57,700 रुपये मिलेंगे. आवेदन के साथ सामान्य/इडब्ल्यूएस/ओबीसी अभ्यर्थी को एक हजार रुपये तथा एससी/एससी/पीएच अभ्यर्थी को 500 रुपये का बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से शुल्क जमा करना है. ड्राफ्ट रजिस्ट्रार, डीएसपीएमयू, रांची के नाम से बनेगा. ऑनलाइन भरे हुए फॉर्म की हार्ड कॉपी पांच फरवरी 2025 तक रजिस्ट्रार कार्यालय में जमा करना आवश्यक है. नियुक्ति में झारखंड सरकार द्वारा जारी आरक्षण रोस्टर लागू होगा. जबकि नियुक्ति इंटरव्यू के माध्यम से होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version