Ranchi News : कोयलाकर्मियों के पेंशन फंड में जायेगा 10 रुपये प्रति टन
कोल इंडिया लिमिटेड रिटायरकर्मियों के पेंशन फंड में प्रति टन 10 रुपये देगा. कोल इंडिया ने यह जानकारी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड (बीएसइ) एवं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड को यह जानकारी दी है.
By PRADEEP JAISWAL | April 2, 2025 5:50 PM
रांची (वरीय संवाददाता). कोल इंडिया लिमिटेड रिटायरकर्मियों के पेंशन फंड में प्रति टन 10 रुपये देगा. कोल इंडिया ने यह जानकारी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड (बीएसइ) एवं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड को यह जानकारी दी है. प्रबंधन ने बताया है कि बोर्ड ने आयोजित अपनी बैठक में अन्य बातों के साथ-साथ सीएमपीएस-1998 के कोष में योगदान करने पर सहमति बना दी है.
करीब पांच लाख हैं पेंशनधारी
कोल इंडिया में लगभग पांच लाख पेंशनधारी हैं. काम करने वाले वालों की संख्या दो लाख से कुछ अधिक है. इस कारण पेंशन में कर्मियों का योगदान कम हो गया है. इस कारण पेंशन फंड की स्थिति खराब हो गयी है. वर्तमान स्थिति में कोल इंडिया वर्तमान पेंशन फंड से पांच साल बाद पेंशन देने की स्थिति में नहीं होगी. अभी से ही पेंशन फंड में घाटा का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. वर्ष 2024-25 में नवंबर माह तक 3389.53 करोड़ राशि पेंशन फंड में आयी, इससे 3705.76 करोड का भुगतान हुआ. वर्ष 2021-22 में पेंशन फंड में जमा राशि 4187.82 करोड़ रुपये थी. इनमें से पेंशन का भुगतान 4449.74 करोड़ हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।