Political Story : स्वास्थ्य विभाग में 10 हजार नियुक्ति होगी
स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में 10 हजार से अधिक पदों पर बहाली की जायेगी. कुल 116 चिकित्सा पदाधिकारियों एवं 661 गैर शैक्षणिक विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारियों के रिक्त पद पर जेपीएससी के माध्यम से नियुक्ति की जायेगी.
By PRADEEP JAISWAL | March 20, 2025 7:55 PM
रांची (प्रमुख संवाददाता). स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में 10 हजार से अधिक पदों पर बहाली की जायेगी. कुल 116 चिकित्सा पदाधिकारियों एवं 661 गैर शैक्षणिक विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारियों के रिक्त पद पर जेपीएससी के माध्यम से नियुक्ति की जायेगी. रिम्स से वर्षों से चल रहे रिक्त शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक पदों को भरा जायेगा. डॉ अंसारी ने यह घोषणा विधानसभा के बजट सत्र में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के अनुदान मांग पर चर्चा के बाद सरकार के उत्तर में कही.
सरकारी अस्पतालों में 10 रुपये में होंगे पैथोलॉजिकल टेस्ट
25 हेल्थ कॉलेज बनेंगे, पंचकर्म के अतिरिक्त अन्य उपचार होंगे
डॉ अंसारी ने कहा कि विभिन्न जिलों में प्रथम चरण में 25 हेल्थ कॉटेज का निर्माण किया जायेगा. इसमं अन्य पंचकर्म के अतिरिक्त अन्य उपचार किये जायेंगे. इसको लेकर विधायकों से अनुशंसा ली जायेगी. रांची में रिनपास की लगभग 85 एकड़ भूमि को विकसित करते हुए मेडिको सिटी का निर्माण कराया जायेगा. राज्य में 1258 स्वास्थ्य उप केंद्र खोले जायेंगे. इसमें विधायकों की अनुशंसा पर 15-15 स्वास्थ्य उप केंद्र खोले जायेंगे. डॉ अंसारी ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बढ़ावा दिया जायेगा. साथ ही राज्य के मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं सदर अस्पताल में प्रयोग के तौर पर रोबोटिक सर्जरी टेक्नोलॉजी को अपनाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।