Ranchi News : झारखंड में 15 उत्पादों की पहचान हुई : गौरव
Ranchi News : एपीडा के सौजन्य से फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की अहारी उप समिति ने कृषि निर्यात पर कार्यशाला का आयोजन किया.
By PRABHAT GOPAL JHA | March 22, 2025 12:11 AM
रांची. एपीडा के सौजन्य से फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की अहारी उप समिति ने कृषि निर्यात पर कार्यशाला का आयोजन किया. इस मौके पर उद्योग निदेशक सुशांत गौरव ने झारखंड एक्सपोर्ट पॉलिसी 2023 के प्रावधानों और मिलनेवाले अनुदान की जानकारी दी. इस योजना के तहत सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों के उन्नयन के लिए वित्तीय सहायता के साथ ही उनकी ब्रांडिंग और मार्केटिंग आवश्यकताओं को पूरा करने पर जोर दिया गया. क्षमता निर्माण और अनुसंधान के माध्यम से सहायता सुनिश्चित करने की भी तैयारी की गयी है. यह भी बताया कि वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट के तहत झारखंड के 24 जिलों में 15 ओडीओपी उत्पादों की पहचान की गयी है.
हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया
कृषि निदेशक डॉ ताराचंद ने विभाग द्वारा दी जानेवाली सुविधाओं से अवगत कराते हुए निर्यात के संभावित क्षेत्रों में विभाग की ओर से हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया. इसीजीसी के उप महाप्रबंधक नीरज गुप्ता ने बताया कि कृषि निर्यात व्यापार के रिस्क को उनकी कंपनी की ओर से कैसे सुरक्षित किया जायेगा. बीएयू के कुलपति डॉ एससी दुबे ने कहा कि कलस्टर दृष्टिकोण सबसे उपयुक्त तरीका है. बीएयू और कृषि विभाग के सहयोग से राज्य में कृषि क्षेत्र में विस्तार और निर्यात की संभावनाओं को गति देने की हर संभव पहल सुनिश्चित की जायेगी.
एयरपोर्ट का विस्तार नहीं हो रहा
एयरपोर्ट डायरेक्टर आरआर मौर्या ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से कार्गो सुविधा की जानकारी देते हुए बताया कि पर्याप्त भूखंड की अनुपलब्धता के कारण एयरपोर्ट का विस्तार नहीं हो रहा है. वहीं डीजीएफटी के विष्णुकांत, एचडीएफसी बैंक के मयंक दोसी, केनरा बैंक के अशोक सिन्हा और जेआरजी बैंक के रीजनल मैनेजर मुकेश वर्मा ने भी विचार रखे. अतिथियों का स्वागत चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने किया. वहीं विषय प्रवेश आहरी उपसमिति के चेयरमैन आनंद कोठारी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।