केज कल्चर से जुड़े हैं खलारी प्रखंड के 160 ग्रामीण
डीएमएफटी मद से वर्ष 2019-20 में मत्स्य विभाग योजना शुरू
By DINESH PANDEY | June 22, 2025 6:46 PM
प्रतिनिधि, खलारी.
प्रखंड के तुमांग पंचायत में सीसीएल के दो बंद खदानों के जल संसाधनों का उपयोग करके डीएमएफटी मद से लगाया गया केज कल्चर ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बना रहा है. ग्रामीण मछली पालन कर लाभान्वित हो रहे हैं. केज कल्चर बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के रूप में वरदान साबित हो रहा है. पलायन रोकने में अहम भूमिका निभा रहा है. खलारी प्रखंड मत्स्य जीव सहयोग समिति से 160 ग्रामीण जुड़कर मछली पालन कर रहे हैं. गौरतलब है कि खलारी प्रखंड अंतर्गत कोई बड़ी फैक्ट्री नहीं है. ऐसे में सीसीएल एनके एरिया की तुमांग पंचायत के खिलानधौड़ा स्थित सी ब्लॉक बंद खदान की जलाशय में डीएमएफटी मद से जिला योजना के तहत वर्ष 2019-20 में मत्स्य विभाग योजना की शुरुआत की गयी. खलारी प्रखंड मत्स्य जीव सहयोग समिति बनायी गयी. समिति में दर्जनों स्थापित विस्थापित बेरोजगार युवाओं को जोड़ा गया. वहीं सी ब्लॉक बंद खदान के बाद आवश्यकता अनुसार तुमांग के धमधमिया स्थित बंद नौ नंबर खदान की जलाशय में वर्ष 2021-22 में मत्स्य पालन की शुरुआत हुई. सी ब्लॉक बंद खदान में 17 केज तथा नौ नंबर खदान स्थित तालाब में 78 केज में मछली का पालन किया जा रहा है. एक केज में लगभग चार टन मछली का उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित है. इस योजना में अनुमानित आंकड़ा अनुसार चार लाख रुपये समिति के लाभुक सदस्य को मिलता है.
बंद खदान की जलाशय मत्स्य पालन के लिए बेहतर :
क्या कह रहे हैं समिति के अध्यक्ष :
खलारी प्रखंड मत्स्य जीव सहयोग समिति के अध्यक्ष बालेश्वर गंझू बताते हैं कि खिलानधौड़ा स्थित तालाब में 17 केज तथा नौ नंबर स्थित तालाब में 78 केज में मछली का पालन किया जा रहा है. एक केज में लगभग चार टन मछली का उत्पादन होगा: जिससे चार लाख रुपया समिति लाभुक के सदस्य को मिलेगा. गंझू बताते हैं कि आसपास के बाजारों में मछलियों की खपत कम है. ऐसे में मछली रखनेवाले कोल्ड स्टोरेज की जरूरत है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष समय से पहले वर्षा होने से मछलियों के उत्पादन में बढ़ोतरी हो सकती है.
फ्लैग :::::::: डीएमएफटी मद से वर्ष 2019-20 में मत्स्य विभाग योजना शुरू
बेरोजगारी रोकने के लिए मछली पालन योजना बेहतर
22 खलारी01, धमधमिया स्थित नौ नंबर खदान की जलाशय में बना केज कल्चर.
22 खलारी02, केज से मछली निकालते अध्यक्ष बालेश्वर गंझू.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।