झारखंड में 1700 पारा शिक्षकों की नौकरी पर खतरा, बाबूलाल मरांडी बोले- शिक्षा व्यवस्था पर पड़ेगा गहरा असर

Babulal Marandi: भाजपा ने 1700 पारा शिक्षकों को नौकरी से हटाये जाने के निर्देश का विरोध किया है. भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इससे शिक्षा व्यवस्था पर गहरा असर पड़ेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को शिक्षकों के अनुभव और सेवा को सम्मान देना चाहिये.

By Rupali Das | June 2, 2025 12:21 PM
an image

Babulal Marandi: झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (जेईपीसी) ने जिला शिक्षा अधीक्षकों (डीईओ) को 1700 पारा शिक्षकों को नौकरी से हटाने का निर्देश दिया है. यह कार्रवाई तब हुई, जब जांच में सामने आया कि इन 1700 पारा शिक्षकों ने गैर-मान्यता प्राप्त संस्थानों से डिग्री ली है. अब जेईपीसी के इस एक्शन पर भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार को घेरा है. इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट किया है.

सहायक अध्यापकों को नौकरी से हटाना दुर्भाग्यपूर्ण- बाबूलाल मरांडी

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा 1700 से अधिक सहायक अध्यापकों को नौकरी से हटाने का निर्देश अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. ये शिक्षक पिछले 15 से 20 वर्षों से लगातार सेवा दे रहे हैं और दूरदराज क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहे हैं. इन शिक्षकों को हटाने से न केवल उनका भविष्य संकट में आ जाएगा. बल्कि इससे शिक्षा व्यवस्था पर भी गहरा असर पड़ेगा.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सीएम शिक्षकों के अनुभव और सेवा को सम्मान दें

भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कहा कि शिक्षकों के अनुभव और सेवा को सम्मान दिया जाना चाहिए. यदि आवश्यक हो, तो उनके लिए एक विशेष मूल्यांकन प्रक्रिया या वैकल्पिक उपाय अपनाए जाएं जिससे उनकी नौकरी सुरक्षित रह सके और शिक्षा व्यवस्था भी प्रभावित न हो.

इसे भी पढ़ें

झारखंड हॉकी की नींव प्रतिमा बरवा को खूंटी में दी गई अंतिम विदाई, खिलाड़ियों ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

Anti-Drug Campaign Dhanbad: नशा मुक्त समाज बनाने की ओर आदिवासी एकजुट, पूर्वी टुंडी में लिया गया संकल्प

नारी सशक्तिकरण की पहचान बनीं मधुबाला, ट्रैक्टर का स्टेयरिंग थाम पेश की मिसाल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version