Ranchi news : राज्य भर के अस्पतालों में वर्षों से जमे 186 स्वास्थ्य कर्मचारियों का हुआ तबादला

स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने स्थापना समिति की बैठक कर देर शाम कार्यालय आदेश जारी किया है.

By RAJIV KUMAR | July 31, 2025 12:32 AM
an image

रांची.

स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने स्थापना समिति की बैठक कर देर शाम कार्यालय आदेश जारी किया है. इसमें सदर अस्पताल रांची की हॉस्पिटल मैनेजर जीरेन कंडुलना को गुमला स्थानांतरित कर दिया गया है. उनकी जगह पर सदर अस्पताल हजारीबाग से मोहम्मद शाहनवाज को रांची स्थानांतरित किया गया है. वहीं, सदर अस्पताल में तैनात डेंटल असिस्टेंट दिलीप महतो को सरायकेला भेजा गया है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तर के कार्यालयों में सहयोग करने वाले 186 कर्मचारियों में माइक्रोबायोलॉजिस्ट, ओटी टेक्नीशियन, जूनियर नर्सिंग ट्यूटर्स सहित जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधन इकाई एवं अन्य पदाधिकारियों और कर्मियों का स्थानांतरण किया गया है. जिनका तबादला किया गया है, वे सभी कर्मचारी लंबे समय से एक ही जगह पर तैनात थे.

147 सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों का तबादला

इधर, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अंतर्गत कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों (एसएचओ) का भी स्थानांतरण कर दिया गया है. इसमें 147 सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी शामिल हैं. इन्हें जिलों के प्रखंडों में आयुष्मान आरोग्य मंदिर में तैनात किया जायेगा. सभी को 10 अगस्त तक निश्चित रूप से पूर्व के स्थान से विरमित करने को कहा गया है.

पथ विभाग के सात कनीय अभियंताओं का तबादला

रांची.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version