बैद्यनाथ धाम में 200 और बासुकिनाथ में 160 लोग प्रतिदिन कर सकेंगे दर्शन

देवघर स्थित बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर और दुमका जिला स्थित बासुकिनाथ मंदिर का हर रोज झारखंड में रहनेवाले श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे. हालांकि, पहले की तरह स्पर्श पूजा नहीं कर पायेंगे. मंदिरों में प्रवेश ऑनलाइन इंट्री पास के जरिये होगा

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2020 2:58 AM
an image

रांची : देवघर स्थित बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर और दुमका जिला स्थित बासुकिनाथ मंदिर का हर रोज झारखंड में रहनेवाले श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे. हालांकि, पहले की तरह स्पर्श पूजा नहीं कर पायेंगे. मंदिरों में प्रवेश ऑनलाइन इंट्री पास के जरिये होगा. सुप्रीम कोर्ट और संबंधित जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर राज्यस्तरीय कमेटी ने उक्त निर्णय लिया. बुधवार को गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया. विभाग के संयुक्त सचिव मनीष तिवारी ने इस संबंध में देवघर व दुमका डीसी को पत्र भेजा है.

आदेश के तहत दोनों ही मंदिरों में प्रतिदिन चार घंटे ही दर्शन की अनुमति दी गयी है. बैद्यनाथ मंदिर में हर दिन प्रति घंटे 50 श्रद्धालु और बासुकिनाथ मंदिर में 40 श्रद्धालुओं को दर्शन करने की अनुमति जिला प्रशासन को दी गयी है. साथ ही कहा गया है कि संबंधित जिला प्रशासन यह सुनिश्चित कराये कि हर घंटे भक्तों की संख्या में इजाफा नहीं होने पाये. आदेश में कोरोना को लेकर केंद्र सरकार, डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के निर्देशों के अलावा मंदिर में सोशल डिस्टैंसिंग, मास्क, सैनिटाइजेशन आदि का पालन भी करने को कहा गया है.

  • प्रस्ताव पर राज्यस्तरीय कमेटी ने लिया निर्णय, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

  • हर दिन चार घंटे ही दर्शन की अनुमति, कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूरी

  • ऑनलाइन इंट्री पास के जरिये ही दोनों मंदिरों में श्रद्धालुओं को मिलेगा प्रवेश

  • बैद्यनाथ धाम में हर दिन प्रति घंटे 50 और बासुकिनाथ में 40 श्रद्धालु करेंगे दर्शन

Post by : Pritish Sahay

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version