12 जिलों के 2200 सहायक पुलिसकर्मियों को नौकरी जाने का डर

अनुबंध के आधार पर नियुक्त 2200 सहायक पुलिसकर्मियों (महिला व पुरुष) को नौकरी जाने की चिंता सताने लगी है.

By PRAVEEN | July 22, 2025 11:53 PM
an image

रांची. अनुबंध के आधार पर नियुक्त 2200 सहायक पुलिसकर्मियों (महिला व पुरुष) को नौकरी जाने की चिंता सताने लगी है. सहायक पुलिसकर्मियों की सेवा अवधि आगामी आठ अगस्त से 30 अगस्त के बीच सभी 12 जिलों में (दुमका, सिमडेगा, गुमला, खूंटी, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, गिरिडीह, पलामू, गढ़वा, चतरा, लोहरदगा व लातेहार) समाप्त होने वाली है. इस संबंध में अब तक गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय से कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. ऐसे में सहायक पुलिसकर्मियों में नौकरी जाने का डर बना हुआ है. उन्हें यह आशंका है कि रक्षा बंधन के अवसर पर जब बहन भाई की कलाई पर राखी बांधेगी, उसी समय अनुबंध समाप्ति का लेटर थमा दिया जायेगा. सहायक पुलिसकर्मियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से निवेदन किया है कि पहले जिस प्रकार उनकी समस्याओं का कुछ समाधान किया गया था, उसी तरह फिर से अनुबंध का विस्तार किया जाये. मुख्यमंत्री के पूर्व प्रयासों से सहायक पुलिसकर्मियों की उम्मीदें बढ़ी हैं. उन्होंने मांग की है कि अनुबंध समाप्ति से पूर्व स्थायी समाधान किया जाये, ताकि नौकरी जाने का डर समाप्त हो सके. गौरतलब है कि पिछले साल लंबे आंदोलन के बाद उनकी मांगों पर विचार कर वेतन दस हजार से बढ़ाकर 13 हजार कर दिया गया था. झारखंड सहायक पुलिसकर्मी एसोसिएशन के सचिव विवेकानंद गुप्ता का कहना है कि हमसे जिला पुलिस का काम लिया जाता है, लेकिन हमारा वेतन होमगार्ड से भी कम है. इस पर भी विचार किया जाये.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version