लालू प्रसाद का हेलीकॉप्टर नहीं आया, ट्रेन से गये साहेबगंज

रांची: राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद बुधवार को चुनावी सभा नहीं कर सके. श्री प्रसाद दिन के 11.30 बजे रांची आये. उन्हें एयरपोर्ट से ही राजमहल, गोड्डा व सारठ विधानसभा में चुनावी सभा के लिए जाना था. ... पर, राजद का हेलीकॉप्टर नहीं आ सका. हेलीकॉप्टर वाराणसी से आना था. बताया गया कि मौसम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 12:55 AM
feature

रांची: राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद बुधवार को चुनावी सभा नहीं कर सके. श्री प्रसाद दिन के 11.30 बजे रांची आये. उन्हें एयरपोर्ट से ही राजमहल, गोड्डा व सारठ विधानसभा में चुनावी सभा के लिए जाना था.

पर, राजद का हेलीकॉप्टर नहीं आ सका. हेलीकॉप्टर वाराणसी से आना था. बताया गया कि मौसम खराब होने की वजह से वाराणसी से हेलीकॉप्टर नहीं आ सका. काफी देर इंतजार के बाद श्री प्रसाद ने ट्रेन से जाने का फैसला किया. इसके बाद वह वनांचल एक्सप्रेस से दिन के एक बजे साहेबगंज के लिए रवाना हुए.

राजद के प्रदेश प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने बताया कि श्री प्रसाद रात्रि विश्रम साहेबगंज में ही करेंगे. अगले दिन वह सड़क मार्ग से चुनावी सभा करेंगे. श्री प्रसाद वहीं से पटना लौट जायेंगे. यदि हेलीकॉप्टर आ गया, तो वह हेलीकॉप्टर से ही जायेंगे. एयरपोर्ट में श्री प्रसाद का स्वागत डॉ मनोज, रामकुमार यादव, अफरोज आलम व अन्य ने किया. रेलवे स्टेशन भी यही लोग छोड़ने गये.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version