रांची में अमित शाह ने राज्यों के विकास के लिए किया सामूहिक प्रयास का आह्वान

27th Eastern Zonal Council News: रांची में अमित शाह की अध्यक्षता में हुई 27वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में सभी सदस्य राज्यों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने मुद्दे रखे. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के विभाजन के बाद बिहार और झारखंड के बीच संपत्ति के बंटवारे सहित लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए एक समिति का गठन किया गया. शाह ने चारों राज्यों को नक्सल समस्या को खत्म करने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. कहा कि 31 मार्च, 2026 तक इसे पूरी तरह से खत्म कर दिया जायेगा.

By Mithilesh Jha | July 10, 2025 10:22 PM
an image

27th Eastern Zonal Council News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार नये सिरे से और नयी दिशा के साथ राज्यों के विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सामूहिक प्रयासों की जरूरत है. अमित शाह ने यह टिप्पणी रांची में आयोजित 27वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में की. बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी सहित 4 पूर्वी राज्यों झारखंड, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के प्रतिनिधि शामिल हुए.

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 31 मुद्दे उठाये

अधिकारियों ने बताया कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य से संबंधित 31 मुद्दे उठाये, जिनमें कोयला क्षेत्र के केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों पर 1.36 लाख करोड़ रुपए के बकाया का मुद्दा शामिल है. उन्होंने आदिवासियों के लिए सरना कोड की भी मांग की.

सम्राट चौधरी ने झारखंड-बिहार में संपत्ति बंटवारे का मुद्दा उठाया

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के विभाजन के बाद बिहार और झारखंड के बीच संपत्ति के बंटवारे सहित लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए एक समिति का गठन किया गया. शाह ने चारों राज्यों को नक्सल समस्या को खत्म करने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. कहा कि 31 मार्च, 2026 तक इसे पूरी तरह से खत्म कर दिया जायेगा.

बिहार का प्रतिनिधित्व विजय चौधरी, सम्राट चौधरी ने किया

सुप्रीम क्रोट द्वारा निर्वाचन आयोग को बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को जारी रखने की अनुमति देने के फैसले का स्वागत करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के काम में कोई हस्तक्षेप नहीं करता. बिहार का प्रतिनिधित्व मंत्री विजय चौधरी और सम्राट चौधरी ने किया, जो बुधवार को यहां पहुंचे थे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

देश में की गयी थी 5 क्षेत्रीय परिषदों की स्थापना

ओडिशा के प्रतिनिधिमंडल में मुख्यमंत्री मांझी और उपमुख्यमंत्री प्रावती परिदा भी थीं. पश्चिम बंगाल का प्रतिनिधित्व मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने किया. राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 की धारा 15 से 22 के अंतर्गत देश में 5 क्षेत्रीय परिषदों की स्थापना की गयी थी. केंद्रीय गृह मंत्री इन पांच क्षेत्रीय परिषदों के अध्यक्ष हैं, और सदस्य राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री या उपराज्यपाल या प्रशासक इसके सदस्य होते हैं.

राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर विचार करती हैं क्षेत्रीय परिषदें

क्षेत्रीय परिषदें कई महत्वपूर्ण मामलों पर विचार करती हैं, जिनमें राष्ट्रीय महत्व के मुद्दे शामिल हैं, जैसे महिलाओं और बच्चों के खिलाफ यौन अपराधों के मामलों की त्वरित जांच, उनके शीघ्र निपटारे के लिए फास्ट ट्रैक विशेष न्यायालयों (एफटीएससी) का कार्यान्वयन, प्रत्येक गांव के निर्दिष्ट क्षेत्र में भौतिक बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करना, आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली का कार्यान्वयन आदि.

इसे भी पढ़ें : झारखंड की ओर बढ़ रहा लो प्रेशर एरिया, 5 जिलों में भारी बारिश-वज्रपात का अलर्ट, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम के सभी स्कूल बंद

बैठक में इन मुद्दों पर होती है चर्चा

अधिकारियों ने बताया कि इस बैठक के दौरान पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, शहरी नियोजन और सहकारी प्रणाली को मजबूत करने जैसे विभिन्न क्षेत्रीय और साझा हितों के मुद्दों पर भी चर्चा की जाती है. यह बैठक पहले 10 मई को होनी थी, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था.

बारी-बारी से राज्यों के मुख्यमंत्री बनते हैं उपाध्यक्ष

सरकार के अनुसार, किसी सदस्य राज्य के मुख्यमंत्री हर साल बारी-बारी के आधार पर क्षेत्रीय परिषद के उपाध्यक्ष होते हैं, जबकि प्रत्येक राज्य के राज्यपाल परिषद में राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए दो मंत्रियों को नामित करते हैं. प्रत्येक क्षेत्रीय परिषद में सदस्य राज्यों के मुख्य सचिवों की अध्यक्षता में एक स्थायी समिति भी होती है. अधिकारियों ने बताया कि राज्यों द्वारा उठाये गये मुद्दों पर सबसे पहले इसी समिति में चर्चा की जाती है.

स्थायी समिति में अनसुलझे मामले परिषद में आते हैं

स्थायी समिति द्वारा समीक्षा के बाद, अनसुलझे मामलों को आगे की चर्चा के लिए पूर्ण क्षेत्रीय परिषद की बैठक में उठाया जाता है. अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के समग्र विकास के लिए सहकारी और प्रतिस्पर्धी संघवाद का लाभ उठाने की आवश्यकता पर बल दिया है.

इसे भी पढ़ें

हेमंत सोरेन ने अमित शाह के सामने 1.36 लाख करोड़ के बकाया और सरना धर्म कोड समेत 31 मुद्दे उठाये

झारखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे नहीं रहे, दिल्ली में हुआ निधन

कोयला खदान आवंटन मामले में मनोज जायसवाल को 3 साल की सजा, कंपनी पर एक करोड़ का जुर्माना

Hazaribagh News: अपहरण के आरोपी के पिता को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला, घर में लगा दी आग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version