पेयजल के लिए निजी कुएं पर आश्रित है केकराही गढ़ा बस्ती की 300 आबादी

खलारी प्रखंड के विश्रामपुर पंचायत अंतर्गत केकराही गढ़ा बस्ती में वर्षों से पेयजल की समस्या है.

By DINESH PANDEY | April 25, 2025 6:16 PM
feature

प्रतिनिधि, खलारी.

खलारी प्रखंड के विश्रामपुर पंचायत अंतर्गत केकराही गढ़ा बस्ती में वर्षों से पेयजल की समस्या है. गर्मी के दिनों में पेयजल की समस्या और भी गहरा जाता है. रोजमर्रा के कामों के लिए लोगों को दूर कुएं से पानी लाना पड़ रहा है. ऐसे में केकराही गढ़ा बस्ती के 50 घरों में लगभग 300 की आबादी को पेयजल का एकमात्र जलस्रोत बलराम भोगता का निजी कुआं है. केकराही गढ़ा बस्ती में हर घर जल नल योजना शुरू नहीं हुई है. वहीं 15वें वित्त की राशि से सोलर जलमीनार का निर्माण तो किया गया, परंतु जलमीनार के लिए नया डीप बोर नहीं किया गया. बल्कि पूर्व से स्थित हैंडपंप की क्षमता रखने वाले चापानल में ही डीसी सबमर्सिबल पंप लगा दिया गया है. उसमें भी जलमीनार आयरन (लाल) पानी दे रहा है. वहां की हेमा देवी, अनिता देवी, सुमन देवी, फूलमनी देवी सहित कई लोगों ने बताया कि बस्ती में सरकारी कुआं और चापानल नहीं है. हालांकि बस्ती में तीन सोलर जलमीनार, एक चापानल और दो कुएं हैं. उसमें भी एक जलमीनार खराब पड़ा है. कुआं सूख गया है. जलमीनार और चापानल का पानी पीने लायक नहीं है.

क्या कहते हैं बस्ती के ग्रामीण : सुनीता सिन्हा कहती हैं कि केकराही गढ़ा के ग्रामीण हर घर जल नल योजना को लेकर सालों से आवाज उठाते आ रहे हैं. लेकिन किसी ने अमल नहीं किया. उन्होंने बताया कि 15वें वित्त के तहत जलमीनार से पानी आपूर्ति की व्यवस्था है. परंतु जलमीनार से लाल पानी मिलने के कारण सिर्फ बर्तन धोने के काम में आता है. बाद में एक चापानल भी लगाया गया है, लेकिन उसका पानी भी पीने के योग्य नहीं है.

संतोष कुमार सिन्हा

हर घर जल नल योजना की मांग करते हुए

राम प्रसाद तुरी

ने बताया कि केकराही गढ़ा बस्ती में पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है. बढ़ती गर्मी से पानी भी धरातल में जा रही है. एक निजी कुआं से इतनी बड़ी आबादी को पेयजल कैसे संभव है. उन्होंने बस्ती में आबादी को देखते जल्द कुआं और चापानल की भी मांग की है.

25 खलारी01:- केकराही गढ़ा बस्ती का खराब पड़ा सोलर जलमीनार.

25 खलारी02:- बलराम भोगता का कुआं से पानी भरते केकराही गढ़ा बस्ती की महिलाएं.

25 खलारी03:- सुनीता सिन्हा.

25 खलारी04:- संतोष कुमार सिन्हा.

25 खलारी05:- राम प्रसाद तुरी.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version