रांची. राज्य में ‘डायल 108’ नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा को सुलभ और गति प्रदान करने के लिए 339 एंबुलेंस वाहन को खरीदने की तैयारी चल रही है. एंबुलेंस सेवा के बेड़े में नये वाहनों के शामिल होते ही राज्य के दूर-दराज से मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सकेगा. 15 नवंबर 2017 से राज्य में यह सेवा शुरू की गयी थी. इसमें 287 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस और 50 एडवांस लाइफ सपोर्ट वाले एंबुलेंस को शामिल किया गया था. शुरुआत से अबतक इन सेवा के माध्यम से करीब 50 लाख मरीजों को अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं, वर्ष 2023 में 206 अतिरिक्त एंबुलेंस सेवा में शामिल की गयीं. सूत्रों ने बताया कि जो 206 एंबुलेंस की खरीदारी की गयी थीं, वह बड़े आकार के वाहन हैं. इन वाहनों को ग्रामीण इलाकों में पहुंचाना मुश्किल भरा होता है. कई बार इसमें तकनीकी खराबी आती है, जिससे इंजन बार-बार गर्म हो जाता है. एयर कंडीशन की सेवाएं भी मुसीबत में डालती है. वहीं, वर्ष 2017 में जिन वाहनों की खरीदारी की गयी थी, वह इतने वक्त से चलने के बाद बेहतर तरीके से काम कर रहे हैं. ऐसे में बाद में खरीदे गये वाहनों की जगह छोटे एंबुलेंस खरीदे जाने चाहिए, जिससे वाहनों की पहुंच ग्रामीण इलाकों तक में हो.
संबंधित खबर
और खबरें