रांचीः चैत्र नवरात्र के शुरू होते ही भक्तों में मां की भक्ति का असर दिखने लगा है. मां की भक्ति का अलग -अलग तरीका है. कोई उपवास रखकर मां को खुश करने की कोशिश करता है, तो कोई पूजा अर्चना के जरिये माता के प्रति अपनी श्रद्धा दर्शाता है. रांची के इंद्रपुरी इलाके में बाबा पितांबर नामक एक भक्त ने अपनी छाती पर ग्यारह कलशों की स्थापना की है. बाबा नौं दिन बगैर अन्न जल ग्रहण किये मां की भक्ति करेंगे. यह पहली बार नहीं है जब यह भक्त इस तरह मां के प्रति अपनी श्रद्धा दर्शा रहा हैं.
संबंधित खबर
और खबरें