Jharkhand Assembly News : आज विधानसभा पहुंचेंगे 39 नये चेहरे, इनमें 21 पहली बार चुने गये

झारखंड में छठी विधानसभा का सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. इस बार 81 विधायकों में 39 नये विधायक हैं. इनमें 21 ऐसे हैं, जो पहली बार विधायक बने हैं. वहीं 18 ऐसे सदस्य हैं, जो पूर्व में भी विधायक रह चुके हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 12:27 AM
an image

सुनील कुमार झा (रांची). झारखंड में छठी विधानसभा का सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. इस बार 81 विधायकों में 39 नये विधायक हैं. इनमें 21 ऐसे हैं, जो पहली बार विधायक बने हैं. वहीं 18 ऐसे सदस्य हैं, जो पूर्व में भी विधायक रह चुके हैं. जो नये विधायक चुनकर आये हैं उनमें सबसे अधिक आठ भाजपा के हैं, जबकि छह झामुमो, तीन कांग्रेस के हैं. वहीं राजद. माले, आजसू व जेएलकेएम के एक-एक विधायक शामिल हैं. पूर्व सीएम चंपाई सोरेन व सीपी सिंह लगातार सातवीं बार तो प्रदीप यादव लगातार छठी बार विधानसभा पहुंचने का रिकाॅर्ड बनायेंगे. सदन पहुंचनेवाले विधायकों में दस ऐसे विधायक शामिल हैं, जिन्होंने जीत की हैट्रिक लगायी है. इनमें स्टीफन मरांडी, इरफान अंसारी, डॉ नीरा यादव, राज सिन्हा, सरयू राय, विकास सिंह मुंडा, आलोक कुमार चौरसिया, रबींद्रनाथ महतो, निरल पूर्ति व दशरथ गगराई शामिल है. उल्लेखनीय है कि इनमें से कुछ विधायक तीन से अधिक बार चुनाव जीत चुके हैं. पिछले विधानसभा के 42 विधायक फिर से विधानसभा पहुंचे हैं.

स्टीफन सबसे सीनियर विधायक, नौ बार चुनाव जीते

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version